11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jigra: उड़ता पंजाब के 8 साल बाद आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे दिलजीत दोसांझ, फैंस ने कहा ‘पंजाबी आ गए ओए’

Jigra फिल्म में एक बार फिर 8 साल पुरानी जबरदस्त आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ की जोड़ी नजर आने वाली है. फिल्म का निर्देशन वसन बाला कर रहे हैं. यह एक्शन थ्रिलर फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Jigra: आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर एक के बाद एक जबरदस्त सरप्राइज फैंस को दे रही हैं. जहां एक तरफ इस फिल्म में पहली बार एक्ट्रेस एक्शन अवतार में नजर आएंगी. वहीं, दूसरी ओर अपनी ही फिल्म उड़ता पंजाब के 8 साल बाद अपने को स्टार दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आने वाली हैं. इस बात की अनाउंसमेंट उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर दी है.

इस अनाउंसमेंट ने पूरे सोशल मीडिया पर एक अलग माहौल बना दिया है. जहां, एक तरफ फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है. वहीं, दूसरी ओर इस जोड़ी को एक बार फिर स्क्रीन शेयर करते देखने के लिए फैंस बेकरार हैं.

आलिया भट्ट की इंस्टाग्राम पोस्ट में क्या है

आलिया भट्ट ने शुक्रवार की सुबह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांज एक गोडाउन जैसी जगह में दो कुर्सियों पर बैठे हुए हैं. जहां आलिया भट्ट की कुर्सी के पीछे लिखा है, द सेड ‘कुड़ी’. तो वहीं, दिलजीत दोसांझ की कुर्सी के पीछे लिखा है कि ‘ सिंग्स अबाउट कुड़ी.’ और तस्वीर के ऊपर सफेद रंग में फिल्म का नाम ‘जिगरा’ लिखा हुआ है.

Also Read: Jigra Teaser: फिल्म का टीजर देख कर भी मिस कर दी होंगी ये 4 बड़ी डेटेल्स,जो बना सकती हैं फिल्म को बड़ी ब्लाकबस्टर

फिल्म में दिलजीत की एंट्री पर फैंस का रिएक्शन

आलिया भट्ट ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए नीचे कैप्शन में लिखा है कि, “कुर्सियां सब कुछ कह रही हैं.” अब इस पोस्ट के नीचे फैंस अपनी खुशी जाहिर करते हुए अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर कमेंट करता है कि, जहां पूरी दुनिया टिकट्स के लिए लड़ रही है, वहां ये खुद उनके साथ कोलाब कर रही हैं. वहीं, दूसरा यूजर कमेंट करता है कि, ‘पंजाबी आ गए ओए.’

Also Read: Kanguva Vs Jigra: गदर मचाएंगी ये 2 फिल्में, एक में आलिया भट्ट का दिखेगा स्वैग, दूसरे में बॉबी देओल खलनायक बन फैलाएंगे दहशत

जिगरा कब रिलीज होगी?

आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा 11 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज होगी. इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ वेदांग रैना लीड रोल में हैं, जो फिल्म में आलिया भट्ट के भाई का किरदार निभाएंगे. फिल्म का निर्देशन वसन बाला कर रहे हैं. वहीं, फिल्म को प्रोड्यूस करण जौहर, अपूर्वा मेहता, आलिया भट्ट, शहीन भट्ट और सोमेन मिश्र मिलकर कर रहे हैं.

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel