24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jigra Teaser: फिल्म का टीजर देख कर भी मिस कर दी होंगी ये 4 बड़ी डेटेल्स,जो बना सकती हैं फिल्म को बड़ी ब्लाकबस्टर

आलिया भट्ट कि मंच अवेटेड फिल्म जिगरा का टीजर रिलीज हों चुका हैं, जिसको इंटरनेट पर मिक्स्ड रिस्पांस मिला हैं, लेकिन यें फिल्म इतनी सिंपल भी नहीं होने वाली हैं, आइये नजर डालते है टीजर में दिखाए गए कुछ ऐसे डेटेल्स पर जो शायद अपने मिस कर दी होंगी.

फीमेल-लीड मूवीज का दौर

Jigra Teaser: आजकल बॉलीवुड में फीमेल-लीड मूवीज का जबरदस्त क्रेज है. पहले श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री’ ने धमाल मचाया और अब आलिया भट्ट ‘जिगरा’ के साथ वापस आई हैं. ये फिल्में दिखा रही हैं कि हीरोइन अब शोपीस नहीं, बल्कि शो-रनर बन सकती हैं. श्रद्धा ने ‘स्त्री’ में अपनी परफॉर्मेंस से सबको चौंका दिया और अब आलिया ‘जिगरा’ में अपने भाई को बचाने का मिशन लेकर आ रही हैं. लेकिन क्या आपने ध्यान दिया है कि ‘जिगरा’ के टीजर में कुछ ऐसी डिटेल्स छुपी हैं, जिन्हें देखकर आपके होश उड़ जाएंगे? चलिए, जानते हैं वो चार बड़ी बातें जो शायद आपने मिस कर दी होंगी.

 1. आलिया का ड्रैगन गॉडेस लुक

टीजर में आलिया का लुक किसी गॉडेस से कम नहीं है. पहले हमने विद्या बालन को ‘कहानी’ में दुर्गा के अवतार में देखा था और अब आलिया ‘ड्रैगन गॉडेस’ की तरह दिख रही हैं. पोस्टर में उनके पीछे आग और ड्रैगन जैसा कुछ दिखाया गया है, जो साफ तौर पर इशारा कर रहा है कि ये फिल्म सिर्फ एक एक्शन थ्रिलर नहीं है, बल्कि इसमें कुछ मिस्ट्री भी है.

2. मास सिनेमा विद आलिया ट्विस्ट

आलिया भट्ट इस फिल्म में रिवर्स रोल प्ले कर रही हैं. जहां आमतौर पर भाई अपनी बहन को बचाने आता है, यहां आलिया अपने भाई को बचाने निकलती हैं. ये अपने आप में एक बड़ा ट्विस्ट है, जो फिल्म को और खास बनाता है. हॉलीवुड जैसी फिल्मों की आदत वाली ऑडियंस के लिए ये सीन खास इंटरेस्ट पैदा करेगा.

Jigra Teaser
Jigra

3. एक्शन सीन्स का नया लेवल

‘जिगरा’ सिर्फ एक इमोशनल फिल्म नहीं है, बल्कि इसमें एक्शन का तगड़ा डोज भी है. टीजर में जो सीन्स दिखाए गए हैं, वो मास सिनेमा के बड़े लेवल को छू रहे हैं. आलिया का ये अवतार, गंगूबाई और डार्लिंग्स से बिलकुल अलग है, और यकीनन इसका एक्शन बॉलीवुड की बाकी फिल्मों से एकदम हटकर होगा.

 4. पोस्टर डिटेलिंग में छिपा ट्विस्ट

अब बात करते हैं पोस्टर की! अगर आपने ध्यान से देखा होगा, तो आलिया के पोस्टर में सिर्फ उनका गुस्से से भरा चेहरा नहीं दिख रहा है, बल्कि उसके पीछे बहुत कुछ है. बैकग्राउंड में जो ड्रैगन और आग है, वो इस बात का इशारा है कि फिल्म का प्लॉट कहीं न कहीं मिस्ट्री और थ्रिल से भरा होगा. ये ‘जिगरा’ को एक फेमस थ्रिलर बना सकता है.

 क्या ‘जिगरा’ श्रद्धा की ‘स्त्री’ को टक्कर दे पाएगी?

अब सवाल ये उठता है कि क्या आलिया की ये फिल्म श्रद्धा की ‘स्त्री’ जैसी ब्लॉकबस्टर साबित हो पाएगी? श्रद्धा ने ‘स्त्री 2’ के साथ 750 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन छू लिया है, और ये आलिया के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं होगा. हालांकि, ‘जिगरा’ का टीजर और फिल्म की यूनीक स्टोरीलाइन इसे जरूर खास बनाएगी.

तो बस, ये थीं वो 4 डिटेल्स जो आपने ‘जिगरा’ के टीजर में शायद मिस कर दी होंगी. आलिया भट्ट की इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं, और अगर ये सारी डिटेल्स सही ढंग से काम करती हैं, तो ‘जिगरा’ एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है.

Also read:शूटिंग शुरू: ‘अल्फा’ में जबरदस्त एक्शन करने को तैयार आलिया भट्ट

Also read:मां बनने से बढ़ी इम्पैथी, ‘जिगरा’ को साइन करने की ये थी वजह …. बयान ने जीता दिल

Also read:आलिया भट्ट सिर्फ 9 साल की उम्र में पहली बार मिली थी रणबीर से, देखते ही हो गई उनकी मुरीद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें