21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jai Hanuman: ऋषभ शेट्टी की नई फिल्म ‘जय हनुमान’ से सामने आई पहली झलक, हनुमान बन कलयुग में लेंगे त्रेतायुग की प्रतिज्ञा

Jai Hanuman: प्रशांत वर्मा की साल 2024 की हनु-मैन के सीक्वल जय हनुमान का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. फिल्म में सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं, जो कांतारा जैसे फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

Jai Hanuman: ऋषभ शेट्टी ने अपने फैंस को प्री दिवाली का तौहफा दिया है. यह तौहफा उनकी नई फिल्म ‘जय हनुमान’ है, जिसका फर्स्ट लुक आज सामने आ गया है. इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म में ऋषभ शेट्टी के किरदार से भी पर्दा उठा दिया है. आइए बताते हैं इसके बारे में सबकुछ.

जय हनुमान का फर्स्ट लुक

ऋषभ शेट्टी की नई फिल्म जय हनुमान की अनाउंसमेंट करते हुए मैत्री मूवीज मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ‘जय हनुमान’ का फर्स्ट पोस्टर साझा किया है. इस पोस्टर में एक्टर बजरंगबली के रूप में नजर आ रहे हैं, जिनके हाथ में भगवान श्री राम की मूर्ति है. मेकर्स ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, ‘त्रेतायुग की प्रतिज्ञा, जो कलयुग में अवश्य पूरी होगी’.

फिल्म के बारे में

ऋषभ शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘जय हनुमान’ का निर्देशन प्रशांत वर्मा कर रहे हैं, जो साल 2024 में रिलीज हुई हनु-मैन का सीक्वल है, जिसमें तेजा सज्जा मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और बॉक्सऑफिस पर ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

Also Read: Ramayana: रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में इन दो पॉपुलर टीवी एक्टर्स की एंट्री, फिल्म में निभाते दिखेंगे अहम भूमिका

Also Read: Toxic: विवादों में घिरी सुपरस्टार यश की 300 करोड़ फिल्म ‘टॉक्सिक’, क्या सेट बनाने के लिए मेकर्स ने काटे 100 पेड़, जानें पूरा मामला

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel