11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jaat Worldwide Collection: 100 करोड़ की रेस से कितनी दूर सनी देओल की ‘जाट’, 11वें दिन बटोरे इतने करोड़

Jaat Worldwide Collection: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की नई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीमी गति से कई रिकार्ड्स अपने नाम कर चुकी है. फिल्म को दर्शकों से भी खूब अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. ऐसे में जाट ने अबतक वर्ल्डवाइड कितनी कमाई कर डाली है, आइए जानते हैं.

Jaat Worldwide Collection Day 11: साल 2025 की मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा फिल्मों में से एक सनी देओल की ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने अबतक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा रेजिना कैसांद्रा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू अहम भूमिकाओं में हैं. हाल ही फिल्म के प्रोक्यूशन हाउस ने इसके सीक्वल यानी ‘जाट 2’ का भी ऐलान कर दिया है. इस बीच अब दुनियाभर में 100 करोड़ कमाने से फिल्म कितनी दूर है, आइए बताते हैं.

जाट का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, जाट ने रविवार को 74.40 करोड़ रुपये की भारत में नेट कमाई की. वहीं, फिल्म की घरेलू कमाई 87.70 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड कमाई 98.70 करोड़ रुपये की हुई है. इस तरह यह फिल्म अब 100 करोड़ क्लब में शामिल होने से सिर्फ 2 करोड़ रुपए पीछे हैं.

जाट की ऑक्यूपेंसी

फिल्म ने रविवार को कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 22.72% दर्ज की, जिसमें से सुबह के शो में शनिवार के मुकाबले 10.15% ऑक्यूपेंसी रही. वहीं, दोपहर और शाम में यह बढ़कर 27.33% से 31.69% हो गए. जबकि, रात में गिरावट दर्ज की गई और नाईट शोज में फिल्म की 21.70% ऑक्यूपेंसी रही.

कैसी होगी जाट 2?

सनी देओल ने ‘जाट’ की सफलता के बीच अपने इंस्टाग्राम पर वादियों से एक नया वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने जाट के सीक्वल पर बात की है. इस वीडियो में उन्होंने कहा, ‘आप लोगों ने मुझे मेरी जाट के लिए ढेर सारा प्यार दिया. मैं वादा करता हूं कि ‘जाट 2’ इससे भी अच्छी होगी. मैं अक्सर वादियों में घूमने आ जाता हूं, क्योंकि मुझे बहुत अच्छा लगता है.” सनी पाजी ने इस पोस्ट पर कैप्शन में लिखा, ‘आपका प्यार ही है मेरी ताकत, आप सब का जोश ही है मेरी सफलता.’

यह भी पढ़े: Jaat Box Office Collection Day 12: ‘जाट’ की तूफानी कमाई जारी, 12वें दिन भी बरकरार जलवा, क्या बनेगी साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर?

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel