Jaat: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन-दिनों फिल्म जाट को लेकर सुर्खियों बटोर रहे हैं. गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित मूवी में एक्टर विलेन रणतुंगा की भूमिका निभा रहे हैं. उनका लुक दमदार है और फैंस उन्हें नए अवतार में देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. रणदीप के लिए यह प्रोजेक्ट काफी स्पेशल है, क्योंकि उन्हें इसमें सनी देओल संग काम करने का मौका मिल रहा है.
सनी देओल के फैन हैं रणदीप हुड्डा
मेगा एक्शन फिल्म जाट में काम करने के बारे में बात करते हुए रणदीप हुड्डा ने कहा, “मैं हमेशा से सनी देओल का बहुत बड़ा फैन रहा हूं. बचपन में, हम उनकी दमदार स्क्रीन परफॉर्मेंस देखने के लिए एक्साइटेड रहते थे. उनकी शरीर की बनावट कमाल की थी. मुझे अभी भी याद है कि हमारे स्कूल के हॉस्टल की अलमारी में उनके पोस्टर हुआ करते थे, उन्हें देखकर हम वजन उठाने और पुश अप करने के लिए प्रेरित होते थे.”
जाट में काम करने पर क्या बोले रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा ने आगे कहा, “जब मुझे जाट फिल्म में रणतुंगा की भूमिका ऑफर की गई, तो मुझे सबसे ज्यादा यकीन इस बात से हुआ कि मैं सनी सर जैसे दिग्गज के साथ एक अल्ट्रा-माचो एक्शन स्टार की भूमिका निभा रहा हूं. स्क्रीन पर उनकी एनर्जी और तीव्रता से मेल खाना मेरे लिए एक सपना जैसा था. वह एक पावरहाउस हैं और उनके साथ स्क्रीन शेयर करना एक चुनौती और सम्मान दोनों है.”
जाट फिल्म के बारे में
जाट के साथ, रणदीप हुड्डा दर्शकों को इम्प्रेस करने के लिए तैयार है. इसमें सनी देओल के साथ उनके कई एक्शन सीन्स होंगे. जाट के निर्माताओं ने कुछ दिन पहले फिल्म का एक्शन से भरपूर ट्रेलर जारी किया था. ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन है, जिसमें सनी और रणदीप हुड्डा एक दूसरे से भिड़ते हैं. फिल्म सनी देओल और रणदीप हुड्डा की पहली ऑन स्क्रीन जोड़ी है. इसमें विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा जैसे कलाकार भी है. मूवी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- Krrish 4: सुपरहीरो से सुपर डायरेक्टर बने ऋतिक रोशन, अब कैमरे के पीछे भी दिखाएंगे जलवा