Housefull 5 Worldwide Box Office Collection: अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दिया है. महज चार दिन में ही फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा टच कर लिया है. फिल्म में दो क्लाइमेक्स है और दोनों में किलर अलग-अलग है. फिल्म जिस स्पीड़ में आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए लग रहा कि आने वाले दिनों में ये कई रिकॉर्ड तोड़ डालेगी. इस मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म का प्रदर्शन दुनियाभर में कैसा है, आपको बताते हैं.
जानें हाउसफुल 5 ने वर्ल्डवाइड अबतक कितना कलेक्शन किया
कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार सहित कई बड़े स्टार्स हैं. दुनियाभर में भी फिल्म का प्रदर्शन शानदार है. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, तरुण मनसुखानी की ओर से निर्देशित फिल्म ने दुनियाभर में 160.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. हाउसफुल 5 ने स्काई फोर्स के लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. जहां स्काई फोर्स ने वर्ल्डवाइड करीब 149 करोड़ का बिजनेस किया था, वहीं हाउसफुल 5 अब उससे आगे निकल चुकी है. अब अक्षय की फिल्म सलमान खान की सिकंदर को कड़ी टक्कर दे रही है. सिकंदर ने 184 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है. जल्द ही हाउसफुल 5 इसे भी पीछे छोड़ देगी. हालांकि छावा के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पार करने के लिए हाउसफुल को कड़ी मेहनत करनी होगी. छावा ने दुनियाभर में 807.88 करोड़ का कलेक्शन किया था.
भारत में हाउसफुल 5 ने कितनी कमाई की
- Housefull 5 Box Office Collection Day 1- 24 करोड़ रुपये
- Housefull 5 Box Office Collection Day 2- 31 करोड़ रुपये
- Housefull 5 Box Office Collection Day 3- 32.5 करोड़ रुपये
- Housefull 5 Box Office Collection Day 4- 13.76 करोड़ रुपये
टोटल कमाई- 100.5 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें– Jaat: सनी देओल की फिल्म देश में नंबर 1 पर कर रही है ट्रेंड, जानें ओटीटी पर हिट हुई या फ्लॉप?