Housefull 5 On OTT: मल्टीस्टारर कॉमेडी ड्रामा हाउसफुल 5 आखिरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नाडीज और जॉनी लिवर स्टारर फिल्म को दर्शक अमेजन प्राइम वीडियो पर इस वीकेंड एंजॉय कर सकते हैं. ओटीटी प्रीमियर डेट अनाउंस करते हुए स्टारकास्ट ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया. जिसमें वे दर्शकों को फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारे में बताते नजर आए. बाद में, अक्षय ने उन्हें चुप कराने की कोशिश की और फिर बताया कि हाउसफुल 5 प्राइम वीडियो पर आ गई है और कोई भी जाकर देख सकता है. फैन्स ने भी दिल वाले इमोजी के साथ रिएक्ट किया. एक आलीशान क्रूज लाइनर पर सेट, हाउसफुल 5 कॉमेडी और सस्पेंस का मिश्रण है, जिसकी कहानी एक डॉक्टर की चौंकाने वाली मौत के इर्द-गिर्द घूमती है. तरुण मनसुखानी की ओर से निर्देशित और फरहाद सामजी की ओर से सह-लिखित, हाउसफुल 5 में संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, डिनो मोरिया, फरदीन खान, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, रंजीत, श्रेयस तलपड़े, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर, अर्चना पूरन सिंह, बॉबी देओल और मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकारों की टोली भी शामिल है.
लेटेस्ट वीडियो
Housefull 5 On OTT: इस वीकेंड ओटीटी पर एंजॉय करें हाउसफुल 5, एंटरटेनमेंट की नहीं होगी कमी, यहां हुई स्ट्रीम
Housefull 5 On OTT: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन स्टारर हाउसफुल 5 फाइनली ओटीटी पर आ चुकी है. खिलाड़ी कुमार सहित बाकी स्टारकास्ट ने एक मजेदार वीडियो के साथ इस खुशखबरी को फैंस के साथ अनाउंस किया. आइये जानते हैं आप इसे कब और कहां एंजॉय कर सकते हैं.
By Ashish Lata
Modified date:
By Ashish Lata
Modified date:
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

