Housefull 5 इस साल की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्मों में से एक रही है. 6 जून 2025 को रिलीज हुई यह मर्डर मिस्ट्री कॉमेडी फिल्म पहले चार ही दिनों में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन जैसे बड़े नामों के अलावा कुल 21 स्टार्स नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म को और भी ग्रैंड बनाने के लिए मेकर्स दो लेजेंडरी एक्टर्स को कास्ट करना चाहते थे? ये दो नाम हैं – अनिल कपूर और अमिताभ बच्चन. ऐसे में आइए बताते हैं कि इन्हें कौन सा किरदार ऑफर हुआ था और क्यों वे इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए.
अनिल कपूर को ऑफर हुआ था पुलिस ऑफिसर का रोल
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स फिल्म में “वेलकम” के उदय और मजनू वाली केमिस्ट्री को वापस लाना चाहते थे. इसके लिए अनिल कपूर और नाना पाटेकर को पुलिस ऑफिसर की जोड़ी के रूप में कास्ट करना चाहा गया था. हालांकि, अनिल कपूर ने यह ऑफर ठुकरा दिया, जिसके बाद यह रोल जैकी श्रॉफ और संजय दत्त को दिया गया. दोनों ही पहले फिल्म खलनायक में साथ नजर आ चुके हैं, इसलिए उनकी केमिस्ट्री को दर्शक दोबारा देख पाएंगे.
अमिताभ बच्चन को मिला था ये किरदार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन को भी फिल्म में सीनियर पुलिस ऑफिसर का रोल ऑफर किया गया था. लेकिन उन्होंने इस रोल को यह कहते हुए मना कर दिया कि वह अब अपनी उम्र (80 साल) के अनुसार रोल्स चुनते हैं और ज्यादा फिजिकल इन्वॉल्वमेंट वाले किरदार नहीं करते. इसके बाद यह रोल नाना पाटेकर को दिया गया, जो पहले से ही फिल्म का हिस्सा थे.
बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन
हाउसफुल 5 ने पहले तीन दिनों में धमाकेदार कमाई करते हुए 111.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि, वीकडेज में कलेक्शन थोड़ा गिरा है, लेकिन ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने जबरदस्त बिजनेस किया.