9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ganesh Chaturthi 2020 : ‘देवा श्री गणेशा’ से लेकर ‘सिंदूर लाल चढ़ायो’ तक, गणेश उत्सव पर सुनें ये बॉलीवुड के गाने, VIDEOS

Ganesh Chaturthi (Ganpati Puja) 2020, Bollywood Song, DJ, Remix, Playlist, jukebox : आज देशभर में गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है. आज से घर घर में बप्पा विराजेंगे, खुशियां आएंगी और गणपति सभी कष्टों को दूर करेंगे. कोरोना संकट के इस दौर में बप्पा के आगमन से देश में नई उर्जा और उम्मीद है. सभी को उम्मीद है कि भगवान गणेश सभी के कष्टों को हरेंगे. आइए गणपति पूजा के इस शुभ मौके पर उनके कुछ गाने जो बॉलीवुड के प्रसिद्ध हैं, उन्हें सुनते हैं. गणेश उत्सव पर बॉलीवुड में विघ्नहर्ता की स्तुति में कई गाने बने है जो आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे. तो चलिए बप्पा के गाने आपको भी बताते है, जिनपर आप घर पर भी जमकर डांस कर सकते हैं.

Ganesh Chaturthi (Ganpati Puja) 2020, Bollywood Song, DJ, Remix, Playlist, jukebox : आज देशभर में गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है. आज से घर घर में बप्पा विराजेंगे, खुशियां आएंगी और गणपति सभी कष्टों को दूर करेंगे. कोरोना संकट के इस दौर में बप्पा के आगमन से देश में नई उर्जा और उम्मीद है. सभी को उम्मीद है कि भगवान गणेश सभी के कष्टों को हरेंगे. आइए गणपति पूजा के इस शुभ मौके पर उनके कुछ गाने जो बॉलीवुड के प्रसिद्ध हैं, उन्हें सुनते हैं. गणेश उत्सव पर बॉलीवुड में विघ्नहर्ता की स्तुति में कई गाने बने है जो आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे. तो चलिए बप्पा के गाने आपको भी बताते है, जिनपर आप घर पर भी जमकर डांस कर सकते हैं.

1. फिल्म वास्तव- जय देव जय देव

फिल्म ‘वास्तव’ की आरती जय देव जय देव गाना आज भी लोगों को पसन्द है. संजय दत्त की ये फिल्म 1999 में आई थी. ये गाना इतना पावरफुल है, जिसे आज भी गणेश उत्सव के मौके पर सुना जाता है.

2. फिल्म अग्निपथ- देवा श्री गणेशा

ऋतिक रोशन की फिल्म ‘अग्निपथ’ की ‘देवा श्री गणेशा’ आरती आपमें जोश भर देगा. इस फिल्म में ऋतिक के अलावा प्रियंका चोपड़ा औऱ संजय दत्त थे. ये फिल्म दर्शकों को खूब पसन्द आई थी.

3. फिल्म डॉन- मोरया रे

शाहरुख खान की फिल्म डॉन का ये गाना खूब फेमस हुआ था. फिल्म में गणपति उत्सव की धूम दिखाई गई थी. इस गाने को शंकर महादेवन ने गाया है और इसे फैंस ने खूब पसंद किया.

4. फिल्म एबीसीडी- साडा दिल भी तू

फिल्म ‘एबीसीडी’ में भी गणपति बप्पा पर एक फेमस गाना है. गाने के बोल हैं ‘साडा दिल भी तू’. इसे हार्ड कौर ने गाया है.

5. फिल्म वास्तव- सिंदूर लाल चढ़ायो

संजय दत्त की सुपर-डुपर हिट ‘वास्तव’ का ये गाना सिंदूर लाल चढ़ायो लोगों में जोश भर देता है. इस गीत का फिल्मांकन भी बेहतरीन है. संजय संगीत जतिन और ललित का है.

https://www.youtube.com/watch?v=msgEw7fwo4Q&feature=youtu.be

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel