10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडिस पर ED की बड़ी कार्रवाई, 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

Money Laundering Case: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ जबरन वसूली मामले में जैकलीन फर्नांडीज की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) एक बार फिर से सुर्खियों में है. ईडी की ओर से एक्ट्रेस पर बड़ी कार्रवाई की गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ रंगदारी मामले में जैकलीन की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है. सूत्रों की मानें तो ईडी अभिनेत्री को पूछताछ के लिए भी बुला सकती है.

जैकलीन को पूछताछ के लिए बुला सकती है ईडी

ईडी ने स्पष्ट किया है कि अभिनेत्री सुकेश चंद्रशेखर मामले में आरोपी नहीं बल्कि एक संदिग्ध है. चूंकि अभिनेत्री और उनके परिवार के सदस्यों को सुकेश से महंगे उपहार मिले हैं, इसलिए जैकलीन को बाद में पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.” सूत्रों की मानें तो सुकेश ने जैकलीन को 5.71 करोड़ के गिफ्ट्स दिए थे. जिसमें कार, महंगे सामान, बिल्ली, घोड़ा और फंड शामिल है.

जैकलीन पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई

बीते दिनों सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही जांच एजेंसी जैकलीन से पूछताछ कर चुकी है. अपने कनेक्शन के बारे में खुलासा करते हुए, जैकलीन ने ईडी अधिकारियों को बताया था कि वह 2017 से सुकेश चंद्रशेखर के संपर्क में थी और ठग ने उसे बताया था कि वह दिवंगत जयललिता के परिवार से है. जैकलीन ने ईडी को बताया, “मैं फरवरी 2017 से सुकेश से बात कर रही हूं. अगस्त 2021 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद मैं उनसे कभी नहीं मिली. उन्होंने मुझे बताया कि वह सन टीवी के मालिक हैं और जयललिता के राजनीतिक परिवार से हैं.”

जैकलीन के परिवार को भी दिए पैसे

पीटीआई के अनुसार अभिनेत्री ने यह भी उल्लेख किया कि उनकी बहन ने चंद्रशेखर से 1,50,000 डॉलर का लोन लिया और स्वीकार किया कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले अपने भाई के खाते में लगभग 15 लाख रुपये ट्रांसफर किए. जैकलीन और सुकेश की कई प्राइवेट फोटोज भी सोशल मीडिया पर लीक हुई थी. एक फोटो में तो एक्ट्रेस के गर्दन पर लव बाइट भी देखा गया था.

Also Read: जैकलीन फर्नांडिस की सुकेश चंद्रशेखर संग फोटो हुई वायरल, मनी लॉन्ड्रिंग केस में हो सकता है बड़ा खुलासा
सुकेश ने की थी ठगी

सुकेश ने दिल्ली की जेल में बंद रहते हुए एक महिला से 200 करोड़ रुपये की ठगी की थी. बाद में इन्हीं पैसे से सुकेश ने कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों को महंगे-मंहगे गिफ्ट्स दिए. जैकलीन के साथ सुकेश ने ज्यादा समय बिताया, ऐसे में उन्हें करोड़ों के महंगे महंगे तोहफे दिए थे. इनमें डायमंड, जूलरी, 52 लाख का घोड़ा जैसे महंगे तोहफे शामिल हैं. ईडी सुकेश के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. सुकेश के ठगी केस को लेकर जैकलीन से ईडी कई बार पूछताछ कर चुकी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel