Diljit Dosanjh: पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ अपनी दमदार एक्टिंग और जबरदस्त सिंगिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट सॉन्ग्स और मूवीज दी है, जिसे दर्शक आज भी देखना और सुनना पसंद करते हैं. एक्टर के पास आने वाले दिनों में कई फिल्में पाइपलाइन में है. जिसमें सनी देओल का बॉर्डर 2 शामिल है. वॉर ड्रामा में दिलजीत को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इसी बीच कन्नड़ स्टार ऋषभ शेट्टी की अपकमिंग फिल्म कंतारा चैप्टर 1 में भी उनकी एंट्री हो गई है. हालांकि इस मूवी में वह एक्टिंग नहीं बल्कि एल्बम में काम करते दिखाई देंगे.
कंतारा चैप्टर 1 में हुई दिलजीत दोसांझ की एंट्री
दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह और ऋषभ गले मिलते और कंतारा चैप्टर 1 के लिए संगीत पर साथ काम करते नजर आ रहे हैं. क्लिप में, दिलजीत स्टूडियो में आते हैं और ऋषभ को गले लगाते हैं. ऋषभ तब दिलजीत से कहते हैं कि वह उनके बहुत बड़े फैन हैं, हालांकि सिंगर तुरंत रिप्लाई करते हैं और कहते हैं कि वह भी उनके फैन है.
ऋषभ शेट्टी की तारीफ में दिलजीत ने कही ये बात
वीडियो शेयर करते हुए दिलजीत ने लिखा, “बिग ब्रदर @rishabshettyofficial के साथ… इस शख्स को सलाम… जिसने बेहतरीन फिल्म ‘कंतारा’ बनाई… इस फिल्म से मेरा एक निजी जुड़ाव है, जिसे मैं जाहिर नहीं कर सकता… मुझे याद है कि जब मैं इसे सिनेमाघरों में देख रहा था, तो ‘वराह रूपम’ गाना बजा, तो मैं खुशी से रो पड़ा था. अब ‘कंतारा चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर को आ रही है… इसे सिनेमाघरों में देखने का बेसब्री से इंतजार है.”
कंतारा चैप्टर 1 के बारे में
कंतारा चैप्टर 1, ऋषभ शेट्टी स्टारर साल 2022 की कंतारा का प्रीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी और राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता था. कहानी पहली फिल्म में दिखाई गई पौराणिक परंपराओं और पैतृक संघर्ष की उत्पत्ति की पड़ताल करती है. इसमें ऋषभ शेट्टी, जयराम, राकेश पुजारी, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया मुख्य भूमिकाओं में हैं. होम्बले फिल्म्स के तहत विजय किरागंदूर की ओर से निर्मित, यह 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

