Dhurandhar: रणवीर सिंह स्टारर जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों बल्कि क्रिटिक्स का भी दिल जीत लिया है. शानदार कमाई के साथ यह फिल्म 2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन चुकी है. अब इस कामयाबी पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
विवेक अग्निहोत्री, जो बीते दो महीनों से भारत से बाहर थे, देश लौटते ही सबसे पहले आदित्य धर की फिल्म धुरंधर देखने पहुंचे. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया, जिसमें फिल्म की जमकर तारीफ की.
विवेक अग्निहोत्री ने क्यों की धुरंधर की तारीफ?
DHURANDHAR
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) January 5, 2026
Just landed back in India after two months and the first thing we did was watch @AdityaDharFilms Dhurandhar.
Mind blown and proud are the only words that come to my mind.
Anyone who knows what goes into making a film would understand what it takes to pull something…
अपने पोस्ट में विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, “दो महीने बाद भारत लौटा हूं और सबसे पहले @AdityaDharFilms की धुरंधर देखी. हैरानी और गर्व, यही दो शब्द मेरे मन में हैं.”
उन्होंने कहा कि जो लोग फिल्ममेकिंग की प्रक्रिया को समझते हैं, वे जानते हैं कि इस स्तर की फिल्म बनाने में कितनी मेहनत, आत्मविश्वास और विजन लगता है. अग्निहोत्री के मुताबिक, “ऐसी फिल्में संयोग से नहीं बनतीं. इसके पीछे मजबूत लेखन, स्पष्ट सोच और अपने इंस्टिंक्ट पर भरोसा होता है.”
टेक्निकल टीम की भी सराहना
विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनर सैनी एस जोहरे के काम को “पाथब्रेकिंग” बताया और कहा कि यह केवल सजावट नहीं बल्कि कहानी को आगे बढ़ाने वाला डिजाइन है. वहीं, शाश्वत सचदेव के म्यूजिक को उन्होंने इनोवेटिव और इमोशनली कनेक्टेड बताया. इसके अलावा विकास नौलखा की सिनेमैटोग्राफी को युवा डीओपीज़ के लिए “नई टेक्स्टबुक” करार दिया.
परफॉर्मेंस को लेकर क्या बोले?
अग्निहोत्री ने लिखा कि धुरंधर की सबसे बड़ी जीत इसकी परफॉर्मेंस है. उन्होंने कहा कि फिल्म में छोटे से छोटे किरदार ने भी दमदार अभिनय किया है.
“हर कलाकार सोच-समझकर कास्ट किया गया है. हर डिपार्टमेंट का आपसी तालमेल बताता है कि यह पूरी तरह एक राइटर-डायरेक्टर की फिल्म है.”
आदित्य धर के लिए खास नोट
आदित्य धर के डायरेक्शन की तारीफ करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, “मैंने हमेशा आपके काम की सराहना की है, लेकिन धुरंधर में आप बिल्कुल नए स्तर पर नजर आते हैं। यह फिल्म गर्व के साथ देखी जा सकती है.”
उन्होंने आगे कहा कि जब युवा फिल्ममेकर इस तरह का काम करते हैं, तब भारतीय सिनेमा आगे बढ़ता है.
धुरंधर का स्टारकास्ट और कलेक्शन
आदित्य धर के निर्देशन में बनी धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, सारा अर्जुन और राकेश बेदी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं. फिल्म ने रिलीज के महज एक महीने में ही दुनियाभर में 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.

