Dharmendra Prayer Meet Controversy: दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के पिछले साल नवंबर में निधन के बाद उनका परिवार, करीबी दोस्त और लाखों फैंस गहरे सदमे में डूब गए थे. हालांकि, उनके निधन के बाद एक बात ने सभी का ध्यान खींचा कि आखिर क्यों धर्मेंद्र के लिए अलग-अलग जगहों पर प्रेयर मीट का आयोजन हुआ था. दरअसल, धर्म पाजी के बेटों सनी देओल और बॉबी देओल ने 27 नवंबर को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में पहली प्रार्थना सभा आयोजित की थी. उसी दिन धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी, जो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई थीं, ने अपने घर पर गीता पाठ का आयोजन किया. इसके बाद हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल ने 11 दिसंबर को दिल्ली में एक अलग प्रार्थना सभा रखी.
इन अलग-अलग आयोजनों को लेकर काफी चर्चाएं हुईं. यहां तक कि मशहूर लेखिका और कॉलमिस्ट शोभा डे ने दावा किया था कि धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके पहले परिवार ने हेमा मालिनी को अलग-थलग कर दिया था. अब इसपर खूब हेमा मालिनी ने चुप्पी तोड़ी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के लिए अलग प्रेयर मीट क्यों रखा?
TOI से बातचीत में हेमा मालिनी ने कहा, “यह हमारे परिवार का निजी मामला है. हमने आपस में बातचीत की है. मैंने अपने घर पर प्रार्थना सभा इसलिए रखी क्योंकि मेरे लोगों का ग्रुप अलग है. दिल्ली में इसलिए आयोजन किया क्योंकि मैं राजनीति में हूं और वहां मेरे दोस्तों और सहयोगियों के लिए यह जरूरी था. मथुरा मेरा निर्वाचन क्षेत्र है और वहां के लोग धर्म जी के बहुत बड़े फैंस हैं, इसलिए वहां भी प्रार्थना सभा रखी. मैंने जो किया, उससे मैं संतुष्ट हूं.”
म्यूजियम में बदलेगा धर्मेंद्र का लोनावाला फार्महाउस?
जब उनसे पूछा गया कि क्या धर्मेंद्र के लोनावाला फार्महाउस को फैंस के लिए म्यूजियम में बदला जाएगा, तो हेमा मालिनी ने कहा, “मुझे लगता है कि सनी इस तरह की योजना बना रहे हैं. वह जरूर कुछ करेंगे. सब कुछ अच्छे तरीके से चल रहा है. इसलिए इस बात को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है कि दो अलग-अलग परिवार हैं. हम सब बिल्कुल ठीक हैं.”
हेमा मालिनी ने यह भी बताया कि वह अब दोबारा काम पर लौट रही हैं, क्योंकि ऐसा करने से धर्म जी खुश होते. उन्होंने कहा कि जिंदगी को आगे बढ़ाना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है.
यह भी पढ़ें- Border vs Border 2 Box Office: रिकॉर्ड तोड़ने पर प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- कोई भी नहीं तोड़ सकता

