Dhurandhar Box Office Collection Day 22: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचती नजर आ रही है. रिलीज के बाद से ही फिल्म ने जिस रफ्तार से कमाई की है, उसने बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ दिया है. अब 22वें दिन में पहुंच चुकी इस एक्शन थ्रिलर का दबदबा अब भी कायम है. निर्देशक आदित्य धर की इस फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसी के साथ ‘धुरंधर’ उन चुनिंदा भारतीय फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जिन्होंने यह बड़ा मुकाम हासिल किया है.
22वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपए
Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में फिल्म ने अब तक करीब 648.50 करोड़ रुपये नेट कमा लिए हैं, जबकि देश में इसका ग्रॉस कलेक्शन लगभग 778 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. इसी के साथ ‘धुरंधर’ ने शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ का घरेलू रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, जिसने भारत में करीब 640 करोड़ रुपये नेट कमाए थे.
अगर बात वर्ल्डवाइड कलेक्शन की करें, तो फिल्म अब ‘पठान’ और ‘कल्कि 2898 AD’ जैसे मेगा प्रोजेक्ट्स को पछाड़ने की तैयारी में है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले एक-दो दिनों में ‘धुरंधर’ इन दोनों फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो यह अब तक की टॉप 7 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में शामिल हो जाएगी.
धुरंधर के सामने टिकना हुआ मुश्किल
‘धुरंधर’ के कारण हाल ही में रिलीज हुई कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पा रही हैं. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की कमाई दूसरे ही दिन गिर गई. फिल्म की कहानी एक अंडरकवर मिशन पर है, जिसमें रणवीर सिंह हमजा नाम के एक भारतीय जासूस की भूमिका निभा रहे हैं. उनका किरदार दुश्मन देश में जाकर आतंक और अपराध के नेटवर्क में घुसपैठ करता है. एक्शन, इमोशन और सस्पेंस का संतुलन फिल्म की सबसे बड़ी ताकत माना जा रहा है. रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसे कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है.

