Ikkis: निर्देशक श्रीराम राघवन की अपकमिंग फिल्म इक्कीस को लेकर दर्शकों में उत्सुकता लगातार बढ़ रही है. क्रिसमस (25 दिसंबर) पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी आज सामने आई, जिसने प्रशंसकों में नई उम्मीद जगा दी है. मेकर्स ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का नया पोस्टर साझा करते हुए पुष्टि की है कि वह 21 वर्षीय अमर सैनिक अरुण खेतरपाल के पिता की भूमिका निभा रहे हैं.
मड्डॉक फिल्म्स ने साझा किया भावुक पोस्टर
मड्डॉक फिल्म्स ने पोस्टर जारी करते हुए लिखा- “पिता अपने बेटों की परवरिश करते हैं, और महापुरुष पूरे देश को दिशा देते हैं और संभालते हैं.” पोस्टर में धर्मेंद्र की गंभीर और भावनात्मक अभिव्यक्ति फिल्म के भावनात्मक पक्ष को और मजबूत करती है. लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर रहे धर्मेंद्र के लिए यह वापसी बेहद खास है. स्वास्थ्य कारणों से विराम के बाद प्रशंसक उन्हें फिर से बड़े पर्दे पर देखने को उत्साहित हैं. वह इससे पहले तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (2024) और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (2023) में नजर आए थे.
अगस्त्य नंदा निभा रहे हैं अरुण खेतरपाल की भूमिका
फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं युवा अभिनेता और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा. 2023 में द आर्चीज से डेब्यू करने वाले अगस्त्य, इस फिल्म में सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल का किरदार निभा रहे हैं- वह वीर जवान जिन्हें 1971 के भारत-पाक युद्ध में 21 वर्ष की आयु में शहादत मिली थी. उनकी बहादुरी के लिए उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था और वह उस समय इस सर्वोच्च सैन्य सम्मान के सबसे कम उम्र के हासिल करने वाले बने.
नया पोस्टर बढ़ा रहा है रोमांच
फिल्म से जारी एक अन्य पोस्टर में लिखा है- “एक पिता का सबसे बड़ा भय, राष्ट्र की नई उम्मीद बन गया.” अरुण खेतरपाल की बहादुरी केवल भारत ही नहीं, बल्कि पाकिस्तानी सेना के लिए भी मिसाल बनी रही है. पोस्टर के जरिए मेकर्स ने फिल्म की भावनात्मक गहराई को उभारने की कोशिश की है.
शानदार कलाकारों की टोली के साथ
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बन रही इक्कीस में अगस्त्य और धर्मेंद्र के साथ जयदीप अहलावत और सिकंदर खेर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे. साहस, इतिहास और भावना से भरपूर यह फिल्म इस क्रिसमस दर्शकों को एक प्रेरणादायक कहानी देने के लिए तैयार है.

