21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dharmendra Farmhouse: करोड़ों की प्रॉपर्टी के बाद भी फार्महाउस में क्यों रहते थे धर्मेंद? बॉबी देओल ने खोला था राज

Dharmendra Farmhouse: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. एक्टर ने अपने घर में आखिरी सांस ली. उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था, लेकिन फिर भी वह अकेले फार्महाउस में रहते थे. आखिरी इसके पीछे की वजह क्या थी.

Dharmendra Farmhouse: फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया. एक्टर हमारे बीच अब नहीं रहे. उनके निधन की खबर जानकर फैंस से लेकर सेलेब्स हर कोई काफी दुखी हैं. फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर अपनी पहचान बनाई और करोड़ों की संपत्ति बनाई थी. हालांकि फिर भी एक्टर मुंबई में ना रहकर अपने फार्महाउस पर रहते थे. कई लोगों को लगता है कि वह अकेले वहां पर रहते थे, लेकिन ऐसा नहीं है.

फार्महाउस में क्या अकेले रहते थे धर्मेंद्र?

धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल ने एबीपी लाइव के साथ इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता और मां प्रकाश कौर साथ में खंडाला स्थित फार्महाउस में रहते हैं. बॉबी ने कहा, मेरी मां भी वहां पर है. मम्मी और पापा साथ में वहां रहते हैं और वहां दोनों को अच्छा लगता है. दोनों को फार्महाउस पर रहना अच्छा लगता है. वे अब बूढ़े भी हो गए हैं, और फार्महाउस पर रहना उनके लिए सुकून भरा है. मौसम सुहाना है, खाना लाजवाब है. पापा ने वहां मानो स्वर्ग बना दिया है.

धर्मेंद्र का फार्महाउस बेहद खूबसूरत

धर्मेंद्र का खंडाला वाला फार्महाउस 100 एकड़ में फैला है. कई सालों से यहां अपनी पत्नी प्रकाश कौर के साथ रह रहते थे, लेकिन वह कभी-कभी अपने परिवार से मिलने मुंबई जाते थे. फार्महाउस में कई सारी सुविधाएं हैं, जिसमें एक रॉक गार्डन, स्विमिंग पूल और एक आलीशान बंगला है. फार्महाउस की तसवीरें वह अक्सर फैंस के साथ शेयर करते रहते थे. इसके अलावा यहां पर कई गायें और भैंसें हैं, जिनकी वह देखभाल भी करते थे. इसकी फोटोज एक्टर सोशल मीडिया पर भी शेयर करते थे.

धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ

धर्मेंद्र ने दो शादी की थी. पहली शादी उन्होंने 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से की और दूसरी शादी उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी से की. उनके 6 बच्चे है और 13 नाती-पोते हैं. उनकी नेट वर्थ 335 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें– Dharmendra Vs Hema Malini Net Worth: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी में किसके पास है ज्यादा दौलत? आंकड़े कर देंगे हैरान

यह भी पढ़ें Dharmendra Vs Sunny Deol Net Worth: धर्मेंद्र या सनी देओल, जानें कौन है सबसे ज्यादा अमीर, करोड़ों में नेटवर्थ

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel