23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhamaal 4: थिएटर्स में फिर मचेगा ‘धमाल’, चौथी किस्त को लेकर जावेद जाफरी ने दी बड़ी अपडेट, जानें कब शुरू होगी शूटिंग

Dhamaal 4: पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'धमाल' अपनी चौथी किस्त के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए जल्द ही बड़े पर्दे पर लौटेगा. इसकी अपडेट खुद फिल्म के एक्टर जावेद जाफरी ने दी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

Dhamaal 4: ‘धमाल’ फिल्म के फैंस के लिए खूबखबरी है. दरअसल, फिल्म के मानव यानी एक्टर जावेद जाफरी ने अपनी पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त पर एक बड़ी अपडेट साझा की है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि आखिर फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी. मालूम हो कि फिल्म के अब तक तीन पार्ट्स आ चुके हैं और तीनों ही पार्ट्स ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. ऐसे में अब जावेद जाफरी की तरफ से आने वाली ये अपडेट जानकर आपकी एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी. तो आइए बताते हैं पूरी डिटेल्स.

कब शुरू होगी धमाल 4 की शूटिंग?

जावेद जाफरी ने दर्शकों की पसंदीदा कॉमेडी फ्रेंचाइजी के बारे में न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के साथ बात की है. उन्होंने कहा, ‘धमाल 4 जरूर आएगी, हम सब इसकी तैयारी में लगे हुए हैं. उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत में इसकी शूटिंग को शुरू किया जा सकता है. दुनिया बड़ी तेजी से बदल रही है, उसी हिसाब से सिनेमा भी चेंज हो रहा है. 60 से लेकर 70 के दशक में मूवीज में एक अलग तरह की कॉमेडी देखने को मिलती थी, जो अब पूरी तरह से बदल चुकी है. उम्मीद है कि धमाल 4 में आपको और शानदार तरीके की कॉमेडी देखने को मिले.’

कब रिलीज होगी धमाल 4?

जावेद जाफरी की साल 2007 में आई धमाल का निर्देशन इंदर कुमार ने किया था. इसके बाद साल 2011 में धमाल का सीक्वल आया. इस पार्ट को भी दर्शकों ने बहुत पसंद किया. जिसे देखते हुए मेकर्स ने साल 2019 में धमाल की तीसरी किस्त रिलीज की. धमाल 3 ने भी दर्शकों को खूब हंसाया. ऐसे में अब तीनों पार्ट्स के सक्सेस के बाद मेकर्स इसकी चौथी किस्त पर काम कर रहे हैं. इसके रिलीज डेट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक बार फिर ये फिल्म दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने के लिए बड़े पर्दे पर 2026 तक रिलीज हो सकती है.

Also Read: Kanguva First Review: सूर्या की फिल्म हिट हुई या फ्लॉप, टिकट बुक करने से पहले पढ़ लें रिव्यू

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel