Deepika Padukone: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म कल्कि 2898 एडी के सीक्वल से अलग हो गई है. इसके बाद दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें शाहरुख और वह हाथ में हाथ डाले बैठे नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि शाहरुख ने उन्हें लगभग 18 साल पहले ‘ओम शांति ओम’ की शूटिंग के समय पहला सबक सिखाया था कि फिल्म बनाना और जिस टीम के साथ आप इसे बनाते हैं, उसकी अहमियत सफलता से कहीं ज्यादा है. यह सीख उनके करियर के हर फैसले में काम आई और शायद इसी वजह से वह अब छठी फिल्म ‘किंग’ में शाहरुख के साथ काम कर रही हैं. उनके पति रणवीर सिंह ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “Bestest Besties!” और दिल के इमोजी शेयर किए.
दीपिका और शाहरुख की फिल्में
फिल्म किंग का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में सुहाना खान, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत और अभय वर्मा भी नजर आएंगे. दीपिका इसके अलावा अल्लू अर्जुन की आगामी फिल्म AA22xA6 में भी काम कर रही हैं. बता दें, दीपिका और शाहरुख अब तक ओम शांति ओम, हैपी न्यू ईयर, चेन्नई एक्सप्रेस, जवान और पठान जैसी हिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और प्रोफेशनल एटिट्यूड ने इन्हें दर्शकों का बेहद पसंदीदा जोड़ी बना दिया है.
कल्कि 2898 एडी से अलग होने का कारण
कुछ दिन पहले Vyjayanthi Movies ने जानकारी दी थी कि दीपिका अब कल्कि 2898 एडी की सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. प्रोडक्शन हाउस ने कहा कि “सोच-समझकर और बातचीत के बाद हमने यह फैसला लिया कि इस फिल्म को बनाने के लिए ज्यादा मेहनत और पूरी कमिटमेंट की जरूरत है. हमें सही साथ नहीं मिल सका लेकिन हम दीपिका के आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.” बता दें, दीपिका, प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर कल्कि 2898 एडी ने लगभग ₹1100 करोड़ की कमाई की थी और इसके ग्राफिक्स और ग्लोबल रिलीज को खूब सराहा गया.

