21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crew 2 की अफवाहों पर प्रोड्यूसर रिया कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात

Crew 2: फिल्म क्रू 2 आएगी या नहीं, इसपर काफी समय से सस्पेंस बना हुआ है. अब फिल्म के सीक्वल पर प्रोड्यूसर रिया कपूर ने रिएक्ट किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक आधिकारिक बयान शेयर किया है. चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा.

Crew 2: करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू की फिल्म क्रू आपको याद होगी. फिल्म साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. साल 2024 में क्रू सफल फिल्मों में से एक रही थी. फिल्म में कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ भी अहम किरदार में दिखे थे. अब चर्चा है कि मेकर्स इस फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने की तैयारी में हैं और इसका दूसरा पार्ट यानी क्रू 2 बनाने का प्लान कर रहे हैं. इसी बीच प्रोड्यूसर रिया कपूर क्रू 2 को लेकर अपडेट दे दी है. साथ ही सीक्वल के अपडेट पर जानकारी दी है.

क्रू 2 को लेकर क्या आया अपडेट?

हाल ही में करीना कपूर खान ने क्रू के सीक्वल में दिलचस्पी दिखाई दी है. अब रिया कपूर और उनके प्रोडक्शन हाउस अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क ने इसपर एक आधिकारिक बयान शेयर किया है. बयान के अनुसार, “हम हमेशा आभारी रहेंगे कि दुनिया भर में फिल्म क्रू को प्यार, जिज्ञासा और सराहना मिलती रही है. एकेएफसीएन की ओर से हम करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मिली पहचान और नामांकनों पर दिल से बधाई देते हैं. जहां तक भविष्य की बात है. एकेएफसीएन का अगला अध्याय यानी क्रू की दुनिया आगे कहां जाएगी और आने वाली कहानियां क्या होंगी, इसके बारे में खबर एकेएफसीएन समय आने पर शेयर करेगा जब समय और कहानियां तैयार होंगी.”

Image 376
Crew 2 की अफवाहों पर प्रोड्यूसर रिया कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात 3

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही क्रू

क्रू का निर्देश राजेश ए कृष्णन ने किया है. फिल्म की कहानी तीन एयर होस्टेस की है, जिसकी पर्सनल लाइफ में पैसों की तंगी होती है. जिसके बाद तीनों सोने की तस्करी में शामिल हो जाती है. फिल्म साल 2024 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी. अगर आपने मूवी नहीं देखी तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें- They Call Him OG Box Office Collection Day 5: 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर पास या फेल हुई ‘दे कॉल हिम ओजी’? टोटल कलेक्शन है जबरदस्त

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel