Chhaava Box Office Collection Day 3: विक्की कौशल की लेटेस्ट रिलीज हुई फिल्म छावा का क्रेज सोशल मीडिया पर दिख रहा है. ऐतिहासिक ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी शुरुआत की और जमकर धूम मचा रही है. लक्ष्मण उटेकर की ओर निर्देशित फिल्म में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है, जबकि उनकी पत्नी महारानी येसुबाई की भूमिका में रश्मिका मंदाना दिखी है. अक्षय खन्ना, औरंगजेब की भूमिका में बेहद दमदार दिखे हैं. फिल्म के तीसरे दिन की कमाई का आंकड़ा आ गया है.
तीन दिन में 70 करोड़ रुपये से ज्यादा हुई छावा की कमाई
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk.com के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, अपने रिलीज के पहले रविवार को छावा ने अभी तक 48.5 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. ये शुरुआती अनुमान है और इसमें फेर बदलाव होगा. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म रविवार को तगड़ी कमाई करेगी. इस साल की ये पहली फिल्म है, जिसे देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. 100 करोड़ के क्लब में एंट्री हो गई.
- ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन- 31 करोड़ रुपये
- ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा दिन- 37 करोड़ रुपये
- ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा दिन- 48.5 करोड़ रुपये
‘छावा’ की कुल कमाई- 116.5 करोड़ रुपये
विक्की कौशल ने फैंस से मिल रहे प्यार के लिए कहा शुक्रिया
विक्की कौशल ने छावा से अपनी कुछ तसवीरें इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, आपके प्यार ने छावा को सचमुच जिंदा कर दिया. आपके हर मैसेज, कॉल और वह वीडियोज जो आप मूवी देखते वक्त शेयर कर रहे हैं. मैं सब देख रहा हूं. आप सभी के प्यार के लिए बहुत धन्यवाद. विश्वास आपका साथ हो, तो युद्ध लगे त्योहार. इस पोस्ट पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. फैंस कमेंट बॉक्स में हार्ट और फायर वाला इमोजी बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Chhaava Review: तरण आदर्श ने सिर्फ 1 शब्द में ‘छावा’ का किया रिव्यू, कहा- एक शानदार फिल्म है जो इतिहास, भावनाओं…

