14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhaava Box Office Collection Day 20: 500 करोड़ी बनने से सिर्फ इतनी दूर है ‘छावा’! स्त्री 2-पठान ने भी टेके घुटने

Chhaava Box Office Collection Day 20: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए है और लगातार करोड़ों रुपए छाप रही है. चलिए इसके 20वें दिन की कमाई पर एक नजर डालते हैं.

Chhaava Box Office Collection Day 20: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तब से यह फिल्म कई बड़ी मूवीज का रिकॉर्ड तोड़कर थिएटर्स और दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है. कमाई के मामले में ‘छावा’ पर नोटों की बारिश हो रही है और तीसरे हफ्ते भी इस फिल्म ने करोड़ों का कारोबार कर लिया है. ऐसे में आइए बताते हैं फिल्म ने रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे बुधवार को कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है?

कितना है ‘छावा’ का डे 20 कलेक्शन?

छावा लगातार 2 हफ्तों से सिनेमाघरों में नोट छाप रही है. अब तीसरे हफ्ते इसके कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म का प्रदर्शन अच्छा रहा है. साथ ही 500 करोड़ी फिल्म बनने के ‘छावा’ काफी नजदीक भी पहुंच चुकी है. सैकनिल्क के मुताबिक, ‘छावा’ ने रिलीज के पहले हफ्ते 219.25 करोड का शानदार कलेक्शन किया था. वहीं, दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई 180.25 करोड़ रही. तीसरे हफ्ते के कलेक्शन पर नजर डालें तो-

छावा ने 15वें दिन 13 करोड़ का कलेक्शन किया.
फिल्म के 16वें दिन की कमाई 22 करोड़ रही.
17वें दिन ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 24.25 करोड़ रुपये रहा.
फिल्म ने 18वें दिन 7.75 करोड़ की कमाई की.
19वें दिन ‘छावा’ का कलेक्शन 5.4 करोड़ रुपये रहा.
20वें दिन फिल्म ने 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया.

‘छावा’ की 20 दिनों की कुल कमाई 477.65 करोड़ रुपये है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

इन फिल्मों के रिकॉर्ड को मिट्टी में मिलाया

विक्की कौशल की ‘छावा’ छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की बहादुरी और मुगलों की क्रूरता को खत्म करने पर आधारित कहानी है, जिसमें निर्देशन की कमान लक्ष्मण उतेकर ने बखूबी संभाली है. यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इसी के साथ यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है, जो अबतक सुल्तान, बाहुबली: द बिगिनिंग, सालार पार्ट 1, स्त्री 2, एनिमल और जवान-पठान समेत अन्य सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कुछ फिल्मों के रिकार्ड्स को चकनाचूर कर चुकी है.

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel