Jolly LLB 3 vs Nishaanchi vs Ajey: शुक्रवार, 19 सितम्बर को सिनेमाघरों में एक साथ तीज बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुईं- जॉली एलएलबी 3, निशानची और अजेय. इन तीनों ही फिल्मों को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पांस मिला है, लेकिन शुरुआती कलेक्शन में एक ही फिल्म ने बढ़त बना ली है. ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि वीकेंड पर कौन सी फिल्म देखनी चाहिए, तो आइए जानते हैं पहले दिन का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.
जॉली एलएलबी 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्ट रूम ड्रामा ‘जॉली एलएलबी 3’ ने रिलीज होते बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया है. सुभाष कपूर की ओर से निर्देशित इस फिल्म में अक्षय और अरशद के अलावा अमृता राव और हुमा कुरैशी भी अहम किरदारों में हैं. अब कमाई की बात करें तो Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट (1 बजे तक) के मुताबिक, जॉली एलएलबी 3 ने 1.63 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि, यह आंकड़े शाम तक अच्छे-खासे अपडेट हो जायेंगे, लेकिन शुरुआत को देखते हुए फिल्म बाकी अन्य से आगे हैं.
निशानची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1

बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे की डेब्यू एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘निशानची’ का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है. वहीं, कमाई पर नजर डालें तो sacnilk की शुरूआती रिपोर्ट (1 बजे तक) के मुताबिक, निशानची ने महज 0.1 करोड़ का कलेक्शन किया है. यह फिल्म के लिए काफी धीमी शुरुआत है और शाम तक फिल्म की कमाई खासा इजाफा नहीं होता है तो यह ज्यादा दिन बॉक्स ऑफिस पर टिकने में समर्थ नहीं रह पायेगी.
अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1

रवींद्र गौतम की ओर से निर्देशित यह फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब “द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर” से प्रेरित है, जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है. फिल्म में अनंत जोशी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, उनके साथ परेश रावल, दिनेश लाल यादव और पवन मल्होत्रा भी हैं. sacnilk की शुरूआती रिपोर्ट (1 बजे तक) के मुताबिक, अजेय ने भी 0.1 करोड़ का कलेक्शन किया है.
यह भी पढ़े: Jolly LLB 3 X Review: सोशल मीडिया पर छाया अक्षय- अरशद का कोर्टरूम ड्रामा, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर एंटरटेनर

