18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bholaa BO Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की ‘भोला’ का बुरा हाल, दूसरे दिन बढ़ने की बजाय घट गई कमाई

Bholaa Box Office Collection Day 2: फिल्म ‘भोला’ के ट्रेलर को देखकर फैंस काफी इम्प्रेस हो गए थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका जादू कम होता दिख रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें दूसरे दिन कमाई बढ़ने की जगह और घट गई. बता दें कि तमिल फिल्म ‘कैथि’ का हिंदी संस्करण है, जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था.

Bholaa Box Office Collection Day 2: अजय देवगन (Ajay Devgn) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) ने पहले दिन अच्छा बिजनेस किया. 125 करोड़ के बजट में बनाई गई मूवी ने ओपनिंग डे पर 11.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई की रफ्तार में गिरावट देखने को मिली. दूसरे दिन मूवी ने उम्मीद से कम का कलेक्शन किया.

दूसरे दिन ‘भोला’ का हाल बेहाल

फिल्म ‘भोला’ के ट्रेलर को देखकर फैंस काफी इम्प्रेस हो गए थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका जादू कम होता दिख रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसने 6.50 करोड़ रुपये का बिजनेस दूसरे दिन किया. फिल्म का कुल कलेक्शन अब 17.7 करोड़ हो गया है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर इसकी कमाई में इजाफा होगा. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में भोला बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए रखती है या नहीं.

‘भोला’ की पहले दिन की कमाई

अजय देवगन ने फिल्म ‘भोला’ का निर्देशन भी किया है. फिल्म में अभिनेत्री तब्बू भी अहम भूमिका में हैं. बृहस्पतिवार को रिलीज हुई इस फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म का निर्माण ‘अजय देवगन एफफिल्म्स’, ‘रिलायंस एंटरटेनमेंट’, ‘टी-सीरीज फिल्म्स’ और ‘ड्रीम वॉरीयर्स पिक्चर्स’ के बैनर तले किया गया है. निर्माताओं की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार फिल्म ने रिलीज के पहले दिन भारत में 11.20 करोड़ रुपये की कमाई की.

अजय देवगन की टॉप 5 फिल्में

फिल्म भोला तमिल फिल्म ‘कैथि’ का हिंदी संस्करण है, जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था. फिल्म ‘भोला’ में दीपक डोबरियाल, विनीत कुमार, संजय मिश्रा और गजराज राव जैसे कलाकार भी हैं. बता दें कि अजय की टॉप 5 फिल्मों की बात करें जिन्होंने पहले दिन बंपर कमाई से शुरुआत की है तो इसमें सबसे ऊपर ‘सिंघम रिटर्न्स’ है. इस फिल्म ने पहले दिन 32.9 करोड़ के साथ धुंआधार शुरुआत की थी. दूसरे नंबर पर ‘गोलमाल अगेन’ है जिसका पहले दिन का कलेक्शन 30.14 करोड़ था. इसके बाद टोटल धमाल है जिसने पहले दिन 16.50 की कमाई की थी. इस लिस्ट में ‘दृश्यम 2’ है जिसने पहले दिन 15.38 करोड़ की कमाई की थी. लिस्ट में तानाजी भी है जिसने पहले दिन 15.10 करोड़ का कलेक्शन किया था. (भाषा इनपुट के साथ)

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel