Bholaa Box Office Collection Day 12: दृश्यम 2 के बाद अजय देवगन (Ajay Devgn) दर्शकों के लिए फिल्म भोला (Bholaa) लेकर आए. हालांकि दृश्यम 2 जैसा जादू बॉक्स ऑफिस पर भोला चलाने में असफल रहा. मूवी को रिलीज हुए 12 दिन हो गए है अबतक इसने करीब 70 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि 12वें दिन कमाई में गिरावट देखने को मिली. चलिए बताते है फिल्म ने 12वें दिन कितना का बिजनेस किया.
फिल्म भोला ने 12वें दिन कितना कमाया?
अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भोला को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पांस मिला. पहले हफ्ते में मूवी ने शानदार प्रदर्शन किया. ओपनिंग डे पर इसने 11.20 करोड़ का कलेक्शन किया था. पहले वीक में 44 करोड़ तो दूसरा हफ्ता मूवी 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 12वें दिन फिल्म ने 2 करोड़ रुपये कमाए. अबतक टोटल कमाई 75 करोड़ हो चुका है.
100 करोड़ में होगी भोला की एंट्री!
फिल्म भोला तमिल रीमेक कैथी की रीमेक है. उम्मीद है आने वाले दिनों में मूवी 100 करोड़ के कल्ब में पहुंच जाएगी. बता दें कि शाहरुख खान की पठान के बाद भोला साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर है. पठान ने पहले दिन 57 करोड़ रुपये कमाए थे और रणबीर कपूर की तू झूठी मैं मक्कार ने पहले दिन 15.73 करोड़ रुपये कमाए थे.
गुमराह की डूबी नैया
आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की मूवी गुमराह का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल है. मेकर्स को मूवी से उम्मीद थी, लेकिन सिनेमाघरों में इसे दर्शक नहीं मिल पा रहे है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चौथे दिन मूवी ने सिर्फ महज 70 लाख रुपये कमाए. अबतक की टोटल कमाई सिर्फ 4.50 करोड़ रुपये ही हुई है. 50 करोड़ के बजट में बनी ये मूवी फ्लॉप हो गई है.