16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘अवतार: फायर एंड ऐश’ से तहलका मचाने को तैयार James Cameron, जानें कैसे जेम्स बनते हैं क्रिस्टोफर नोलन से ज्यादा प्रभावशाली?

निर्देशक जेम्स कैमरून की अपकमिंग फिल्म अवतार: फायर एंड ऐश को लेकर फैंस काफी उत्साहित है. परफॉर्मेंस कैप्चर, एडवांस 3D, पानी के अंदर शूटिंग की तकनीक और CGI के नए स्तर-आज फिल्म इंडस्ट्री जिन तकनीकों का इस्तेमाल करती है, उनमें से कई की शुरुआत जेम्स ने की.

निर्देशक जेम्स कैमरून की अवतार: फायर एंड ऐश का फैंस दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं. जेम्स कैमरून की यह फिल्म क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. इस बीच हॉलीवुड में एक पुरानी बहस फिर से चर्चा में आ गई है-जेम्स कैमरून या क्रिस्टोफर नोलन में से किसे बड़ा डायरेक्टर माना जाए. हालांकि दोनों ही दिग्गज निर्देशक हैं, लेकिन जब बात आती है तकनीकी क्रांति, कल्पना की एक अलग दुनिया बसाने की तो जेम्स ज्यादा प्रभावशाली नजर आते हैं. चलिए आपको ऐसे 5 वजह बताते हैं जो उन्हें क्रिस्टोफर से अधिक प्रभावशाली डायरेक्टर बनाता है.

  1. बॉक्स ऑफिस के सबसे बड़े किंग

जेम्स कैमरून की दो फिल्में -टाइटैनिक और अवतार दर्शक बाखूबी जानते होंगे. इन दोनों फिल्मों ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. दोनों फिल्में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवीज की लिस्ट में नंबर 1 पर रह चुकी हैं. हालांकि क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ने भी शानदार प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर किया था, लेकिन कैमरून की फिल्मों का प्रभाव ऐसा है जिसके सामने हर रिकॉर्ड छोटा पड़ जाता है. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही कई रिकॉर्ड्स बना लेती है.

  1. तकनीक को दिया नया रूप

क्रिस्टोफर नोलन कहानी और फिल्म की संरचना बनाने में माहिर हैं, लेकिन कैमरून ने सिनेमा की तकनीक को नया भविष्य दिया है. परफॉर्मेंस कैप्चर, एडवांस 3D, पानी के अंदर शूटिंग की तकनीक और CGI के नए स्तर-आज फिल्म इंडस्ट्री जिन तकनीकों का इस्तेमाल करती है, उनमें से कई की शुरुआत कैमरून ने की. सिनेमा की तरक्की नोलन के सिद्धांतों से नहीं, बल्कि कैमरून की तकनीकी खोजों से आगे बढ़ी है.

  1. फीलिंग्स और फैंटेसी का खूबसूरत मेल

नोलन की फिल्में दिमाग को सोचने पर मजबूर करती हैं, जबकि कैमरून की फिल्में दिल, दिमाग और कल्पना-तीनों को एक साथ छूती हैं. टाइटैनिक की मानवीय कहानी, अवतार का प्रकृति से जुड़ा मैसेज और टर्मिनेटर की चेतावनी-कैमरून ऐसी कहानियां बनाते हैं जो कई पीढ़ियों पर असर छोड़ती हैं. उनकी फिल्में सिर्फ देखी नहीं जातीं बल्कि फील की जाती हैं.

  1. जिसने दुनिया की सोच बदल दी

दर्शक अवतार का पेंडोरा, टर्मिनेटर का T-800, टाइटैनिक की अमर छवियां को कभी भूल नहीं पाएंगे. ये सब अब विश्व संस्कृति का एक पार्ट बन चुके हैं, जिसने भूलना शायद ही पॉसिबिल है. जबकि नोलन की फिल्मों को लेकर चर्चा और नये विचार लाए, लेकिन कैमरून की फिल्में दुनिया की यादों में स्थायी जगह बना लेती हैं. उनकी फिल्में आधुनिक कहानियों की तरह लोगों के मन और यादों में बस जाती हैं.

5. हर फिल्म के साथ नया प्रयोग

‘एलियंस’ ने एक्शन फिल्मों का तरीका ही बदल दिया. ‘टर्मिनेटर 2’ के वीएफएक्स अपने समय से बहुत आगे थे. ‘टाइटैनिक’ ने भावनाओं और भव्यता को नई पहचान दी. ‘अवतार’ ने 3D और नई दुनिया बनाने की कला में क्रांति ला दी. अब ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ फिर से सिनेमा को एक नए दौर में ले जाने वाली है. नोलन बेहतरीन हैं, लेकिन कैमरून हर फिल्म के साथ ऐसी बड़ी बदलावा लाते हैं जो पूरी इंडस्ट्री को हिला देता है.

यह भी पढ़ें- De De Pyaar De 2 Box Office Collection: 15वें दिन ‘दे दे प्यार दे 2’ की पकड़ मजबूत या कमजोर? कलेक्शन ने खोला राज

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel