11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asrani Last Wish: असरानी ने अपनी आखिरी इच्छा इस खास इंसान को बताया था, कहा था- सब शांति से खत्म करना है

Asrani Last Wish: कॉमेडियन गोवर्धन असरानी का निधन दिवाली के दिन हुआ और उसी दिन रात में उनका अंतिम संस्कार भी हो गया. इतने गुपचुप तरीके से उनके अंतिम संस्कार करने के पीछे की वजह सामने आई है. इस बारे में उनके मैनेजर ने बताया है.

Asrani Last Wish: दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन गोवर्धन असरानी ने 84 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. असरानी ने अपने निधन से पहले दिवाली की शुभकामनाएं अपने फैंस को दी थी. ऐसे में जब उनके निधन की खबर आई तो हर कोई हैरान रह गया. चार दिन पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सांताक्रूज श्मशान घाट में दिवाली की रात 8 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया. हालांकि उनके अंतिम संस्कार इतने गुपचुप तरीके से क्यों हुई, इस बारे में उनके मैनेजर ने बताया.

असरानी की आखिरी इच्छा

असरानी के मैनेजर बाबूभाई थीबा ने एक्टर के गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार के पीछे की वजह बताई. नवभारत टाइम्स डॉट कॉम से बातचीत में बाबूभाई ने बताया कि एक्टर की पत्नी ने उनसे कहा कि वह किसी को बताना नहीं चाहते थे. असरानी ने अपनी पत्नी से कहा था कि सब शांति से खत्म करना है और किसी को कुछ नहीं बताना है. कहा जा रहा है कि उनके अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोग शामिल हुए थे.

असरानी के बारे में जानें

असरानी का जन्म जयपुर के एक सिंधी परिवार में 1 जनवरी 1941 में हुआ था. एक्टर ने साल 1966 में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान से ग्रेजुशन किया था. फिल्मी दुनिया में उन्हें पहले छोटे-छोटे रोल्स मिले. हालांकि उनके टैंलेट को गुलजार और ऋषिकेश मुखर्जी ने पहचाना. एक्टर को सत्यकाम से बड़ा ब्रेक मिला, जिसकी वजह से उन्हें लोकप्रियता मिली. उन्होंने 350 से ज्यादा मूवीज में काम किया, जिसमें बावर्ची, चुपके-चुपके, शोले, भूल भुलैया, हेरा फेरा, दे दना दन, वेलकम जैसी फिल्मों में काम किया है.

असरानी की पर्सनल लाइफ

असरानी की पत्नी का नाम मंजू असरानी है. असरानी और मंजू की पहली मुलाकात फिल्म नमक हराम और आज की ताजा खबर के सेट पर हुई थी. जल्द ही दोनों में दोस्ती हो गई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. मंजू ने कई फिल्मों में काम किया था, जिसमें तपस्या, चांदी सोना, कबीला, चोर सिपाही शामिल हैं. असरानी और मंजू की कोई संतान नहीं है.

यह भी पढ़ें- Asrani Last Post: असरानी का आखिरी पोस्ट देखकर फैंस हो रहे भावुक, इस एक्टर ने कहा- एक हफ्ते पहले ही हमने एक-दूसरे को गले लगाया था

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel