21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी के इन 3 वीडियोज ने लूट ली महफिल, जस्टिन बीबर के गानों पर झूमा बॉलीवुड

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की. सेरेमनी के वीडियो सामने आए है, जिसपर यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत नाइट में पूरा बॉलीवुड जश्न मनाने पहुंचा. राधिका ने अपने खास दिन के लिए पेस्टल कलर का आउटफिट पहना था, जबकि होने वाले दूल्हा अनंत अंबानी ने अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया गया आउटफिट पहना था. सेरेमनी में सलमान खान, हार्दिक पांड्या, वरुण धवन, नताशा दलाल, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी, सोनाली बेंद्रे सहित कई अन्य स्टार्स शामिल हुए. फंक्शन के वीडियोज और तसवीरें वायरल हो रहे हैं. आपको यहां हम ऐसे तीन वीडियोज के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

सलमान खान और अनंत अंबानी ने किया डांस

शुक्रवार रात अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का संगीत सेरेमनी था. विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें सलमान खान स्टेज पर अनंत के साथ डांस करते दिखे. दोनों ने ‘ऐसा पहली बार हुआ है’ पर डांस किया. इस दौरान एक्टर ने ब्लैक रंग का सूट-बूट पहना था, जबकि अनंत ने सिल्वर रंग के कुर्ते और ब्लैक पायजामा कैरी किया था. उनके वीडियो पर फैंस रिएक्शन दे रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

जस्टिन बीबर के गानों पर झूमा बॉलीवुड

हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत नाइट में चार-चांद लगा दिया. कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें जस्टिन के गानों पर बॉलीवुड सेलेब्स झूमते दिखे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जस्टिन ने संगीत नाइट में परफॉर्म करने के लिए 83 करोड़ रुपये लिए है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है और ऐसी चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है.

दीपिका पादुकोण ने लूटी महफिल

मॉम टू बी दीपिका पादुकोण भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह का हिस्सा बनी. दीपिका ने पर्पल कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखी. उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. गौरतलब है कि जश्न में सारा अली खान, मानुषी छिल्लर, शनाया कपूर, आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे, भावना पांडे, नव्या नंदा, मौनी रॉय, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, केएल राहुल, अथिया शेट्टी, दिशा पटानी, सोनाली बेंद्रे, नुपुर सनोन, कुणाल रावल, अर्पिता मेहता, शहनाज गिल, एटली, अर्पिता खान और आयुष शर्मा सहित कई सितारों ने शिरकत की.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel