Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी ट्वीट को लेकर चर्चे में रहते हैं. बीते दिनों उनका एक ट्वीट सामने आया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘अब जाने का समय आ गया है.’ इसके बाद बिग बी के फैंस काफी परेशान हो गए थी कि क्या वह रिटायरमेंट ले रहे हैं? हालांकि, बाद में उन्होंने अपने रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के सेट पर इस बात की सफाई देते हुए कहा कि वह सेट से घर वापस जा रहे थे और थक गए थे, जिसकी वजह से उन्होंने ऐसा लिखा था. इस बीच उनका अब एक और ट्वीट वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह अपने उत्तराधिकारी पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. आइए देखते हैं इसमें उन्होंने क्या लिखा है, जो सुर्खियां बटोर रहा है.
अमिताभ बच्चन की ट्वीट-
‘मेरे बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे’
अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफ करते नजर आते हैं. दोनों पिता-बेटे की जोड़ी को दर्शक भी खूब पसंद करते हैं. ऐसे में हाल ही जब अभिषेक बच्चन को ताशकंद में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म ‘घूमर’ के लिए अवार्ड मिला, तब अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट के जरिये इसकी खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा, ‘मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे. पूज्य बाबूजी के शब्द और अभिषेक उसे निभा रहे हैं. नीचे भी पढ़िए, एक नई शुरुआत.’
फैंस ने दिया मजेदार रिएक्शन
बिग बी के इस ट्वीट के वायरल होते ही फैंस के कई मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने X के AI चैटबॉट Grok से ट्वीट का मतलब पूछते हुए लिखा, ‘ग्रोक क्या तुम बता सकते हो इस ट्वीट का मीनिंग क्या है?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ग्रोक अमिताभ बच्चन का उत्तराधिकारी बनने के लिए मुझे क्या करना चाहिए?’ एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘ग्रोक क्या अमिताभ खुद ट्वीट करते हैं? भाई अमित जी क्या कहना चाह रहे हैं, तुझे कुछ समझ आया?’
यह भी पढ़े: Kiara Advani के ‘डॉन 3’ से हाथ खींचते ही झोली में आई इस सुपरस्टार की फिल्म! करोड़ों में वसूली फीस