22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महानायक अमिताभ बच्चन ने की अभिनेता कुणाल खेमू के अभिनय की तारीफ, सोशल मीडिया के जरिए कही ये बात

कुणाल खेमू की हालिया रिलीज फिल्म लूटकेस लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस फिल्म को डिज्नी हॉटस्टार पर 31 जुलाई को रिलीज किया गया था. लोगों ने ये तक कह दिया कि ये फिल्म अगर थियेटर पर रिलीज होता तो सुपरहिट होती. लूटकेस में कुणाल खेमू के अलावा, रसिका दुग्गल, रणवीर शौरी, विजय राज और गजराज राव जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी मिली है. आपको बता दें इस फिल्म को देखने के बाद महानायक अमिताभ बच्चन ने भी कुणाल की सोशल मीडिया पर तारीफ की है.

कुणाल खेमू की हालिया रिलीज फिल्म लूटकेस लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस फिल्म को डिज्नी हॉटस्टार पर 31 जुलाई को रिलीज किया गया था. लोगों ने ये तक कह दिया कि ये फिल्म अगर थियेटर पर रिलीज होता तो सुपरहिट होती. लूटकेस में कुणाल खेमू के अलावा, रसिका दुग्गल, रणवीर शौरी, विजय राज और गजराज राव जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी मिली है. आपको बता दें इस फिल्म को देखने के बाद महानायक अमिताभ बच्चन ने भी कुणाल की सोशल मीडिया पर तारीफ की है.

अमिताभ बच्चन को हमेशा युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जाना जाता है। लूटकेस फिल्म देखने के बाद अभिनेता कुणाल खेमू की प्रशंसा करते हुए उन्होंने अपने हाथ से लिखे हुए नोट भेजते हुए कुणाल के एक्सप्रेशन एवं कॉमेडी टाइमिंग की भी काफी तारीफ की है. आपको बता दें इससे पहले भी रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना और विकी कौशल जैसे नए दौर के अभिनेताओं को अपने हाथ से लिखे नोट को भेजकर उनकी वाहवाही की है.

कुणाल ने महानायक से हौसला अफजाई पाकर उनके नोट को प्राप्त करने को एक बड़ी उपलब्धि मानते हैं. इस सूची में जगह बनाने वाले नवीनतम अभिनेता कुणाल केमू हैं. कुणाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि उन्होंने अमिताभ बच्चन के बारे में सुना था कि वो अभिनेताओं को प्रोत्साहित करने के लिए नोट भेजते हैं, पर आज उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्हें भी उनके द्वारा हैंड रिटेन नोट मिला है.

Undefined
महानायक अमिताभ बच्चन ने की अभिनेता कुणाल खेमू के अभिनय की तारीफ, सोशल मीडिया के जरिए कही ये बात 3

आपको बता दें कि कुणाल खेमू ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत 90 के दशक में एक बाल कलाकार के रूप में कि थी. हम हैं राही प्यार के, राजा हिंदुस्तानी, जख्म जैसी फिल्मों में उन्होंने छोटे बच्चे के किरदार में अपनी छाप छोड़ी है. 2005 में महेश भट्ट के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म कलयुग से अभिनेता के रूप में फिल्मों में नई पारी की शुरूआत कि. इसके बाद ढोल, जय वीरू, गोलमाल सीरीज, ब्लड मनी, गो गोवा गॉन जैसी फिल्मों में अभिनय किया. साल 2019 में रिलीज फिल्म कलंक में एक छोटे से किरदार में कुणाल ने लोगों के बीच अपनी छाप छोड़ी, कलंक फिल्म फ्लॉप हो गई पर कुणाल द्वारा निभाया गया नकारात्मक किरदार सबको याद रहा.

इस साल वैलेंटाइन डे के अवसर पर आई फिल्म मलंग में भी कुणाल एक खलनायक के किरदार में दिखें. फिल्म भी हिट हुई. और पिछले ही महिने रिलीज हुई फिल्म लूटकेस को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. वैसे ये पहली बार नहीं है जब कुणाल एक कॉमेडी फिल्म में नजर आ रहे हैं, इससे पहले भी ढोल, गो गोवा गॉन और गोलमाल सीरीज जैसी कॉमेडी फिल्मों में कुणाल ने अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी है. आपको बता दें कि आने वाले दिनों में कुणाल कि जी5 पर अभय, टीवी सीरीज भी रिलीज होने वाली है.

Submitted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel