बॉलीवुड की ग्लैमरस अभिनेत्रियों में से एक अमीषा पटेल इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस को सकीना के रूप में देखने के लिए हर कोई बेताब है. फिल्म इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के अलावा अमीषा अपनी बोल्ड अदाओं को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. इंस्टाग्राम पर अदाकारा एक से बढ़कर एक वीडियो शेयर करती हैं, जिसे देखकर फैंस आहे भरते है. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी भी नजर नहीं हटेगी.
अमीषा पटेल का लेटेस्ट वीडियो हो रहा वायरल
गदर 2 की सकीना यानी अमीषा पटेल का ये वीडियो काफी ग्लैमरस और हॉट है. इसमें एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का टॉप पहना है, जिसे मल्टीकलर पैंट्स के साथ पेयरअप किया है. खुले बाल और ब्लैक चश्में में अमीषा काफी हसीन लग रही हैं. ये एक रील वीडियो है, जिसमें वह बैलकनी में खड़ी होकर अलग-अलग पोज दे रही हैं. फैंस उनकी वीडियोज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
फैंस कर रहे कमेंट
एक यूजर ने लिखा, ''ऐसी सकीना हो तो पाकिस्तान क्या अमेरिका से भी लड़ पाडू''. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''आई लव यू अमीषा पटेल...आपके बाल उफ्फ या बोलू...गदर 2 में आपको फिर से देखने का इंतजार नहीं कर सकता''. एक अन्य यूजर ने लिखा, ''तारा सिंह तो इन अदाओं का दीवाना है ही हम भी दीवाने हो गए हैं....आप हमेशा ही प्यारी दिखती हैं''.
क्या है गदर 2 की कहानी
22 साल बाद अनिल शर्मा गदर 2 के साथ तारा सिंह को वापस ला रहे हैं. जी स्टूडियो ने निर्देशक अनिल शर्मा और अभिनेता सनी देओल के परामर्श से गदर की रिलीज की तारीख तय कर दी है. फिल्म 11 अगस्त, 2023 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी. बता दें कि साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर जहां 1947 में भारत के बंटवारे के दर्द को बयां करती हैं, वहीं इसका सीक्वल भारत-पाकिस्तान के एंगल से आगे बढ़ेगा.