9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Akshay Kumar Upcoming Movies: केसरी 2 से हेरा फेरी 3 तक, इन फिल्मों से होगा अक्षय कुमार का जबरदस्त कमबैक

Akshay Kumar Upcoming Movies: एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी नई फिल्म 'केसरी 2' को लेकर चर्चे में हैं, लेकिन इसके बाद भी उनके धमाकेदार फिल्मों का सिलसिला जारी रहेगा, जिसे एक बार फिर खिलाड़ी कुमार अपना कमबैक करने को तैयार हैं.

Akshay Kumar Upcoming Movies: साल 2025 में ‘स्काई फाॅर्स’ से ठीक ठाक कमाई करने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी 2019 की सुपरहिट मूवी ‘केसरी’ के सीक्वल ‘केसरी 2’ का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा है, जो कि 18 अप्रैल 2025 है. इस अनाउंसमेंट के बाद अक्षय के फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. दर्शक उनकी आने वाली सभी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको खिलाड़ी कुमार की आने वाली सभी फिल्मों की लिस्ट देंगे, जिससे बॉक्स ऑफिस पर एक्टर अपना दमदार कमबैक करते नजर आएंगे.

केसरी 2

अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह फिल्म 2019 में आई ‘केसरी’ का सीक्वल है, जिसमें जलियांवाला हत्याकांड के पीछे लड़ी गई लड़ाई को दिखाया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे अहम भूमिका निभा रहे हैं. आज फिल्म का टीजर भी जारी कर दिया गया है.

हाउसफुल 5

कॉमेडी ड्रामा फ्रैंचाइजी ‘हॉउसफुल’ का 5वां सीक्वल 6 जून 2025 को रिलीज होने वाला है. इस फिल्म में आपको कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा, चित्रांगदा सिंह, डिनो मोरिया, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, चंकी पांडे और आकाशदीप साबिर जैसे कलाकार शामिल हैं, जो आपके एंटरटेनमेंट को डबल कर देंगे.

वेलकम 3

अहमद खान की निर्देशित यह एडवेंचर कॉमेडी फिल्म की डेट अभी नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म 2025 में रिलीज हो सकती है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, परेश रावल, राजपाल यादव, कीकू शारदा, मीका सिंह, दलेर मेहंदी जैसे कई कलाकार शामिल है.

जॉली एलएलबी 3

जॉली एलएलबी 3 एक लीगल कॉमेडी ड्रामा फिल्म ही, जो 19 सितम्बर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अक्षय स्टारर यह फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का दूसरा पार्ट है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ल नजर आने वाले है.

भूत बंगला

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘भूत बंगला’ 2 अप्रैल 2026 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. प्रियदर्शन की ओर से निर्देशित यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार, वामिका गब्बी, पुनीत, जिशु सेनगुप्ता, परेश रावल, मिथिला पालकर और राजपाल नौरंग यादव जैसे कई कलाकार शामिल हैं.

हेरा फेरी 3

हेरा फेरी फिल्म की तीसरी फ्रेंचाइजी 2026 में रिलीज होने वली है. फिल्म में राजू, श्याम और बाबूराव की मजेदार कॉमेडी दर्शकों को फिर से देखने को मिलेगी. फरहाद सामजी की निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी, संजय दत्त,जावेद जाफरी,शक्ति कपूर, गोवर्धन असरानी जैसे दिग्गज सितारें कॉमेडी का दमदार डोज देने को तैयार हैं.

राउडी राठौर 2

अनीस बज्मी की ओर से निर्देशित राउडी राठौर 2 2026 में रिलीज होगी. यह फिल्म 2012 की 60 करोड़ी फिल्म ‘राउडी राठौर’ का सीक्वल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 203 करोड़ रुपये कमाए थे.

यह भी पढ़े: Sikandar Movie: क्यों मस्ट वॉच है सलमान खान की ‘सिकंदर’? 5 कारण आपको टिकट खरीदने पर करेंगे मजबूर

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel