Akhanda 2 First Review: नंदामुरी बालकृष्ण की मच अवेटेड तेलुगु फिल्म ‘अखंडा 2’ आज 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिलीज से कुछ ही घंटे पहले फिल्म को लेकर चली रही कानूनी कार्यवाही के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. इस अचानक लिए गए फैसले से बालकृष्ण के फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोग निराश हैं, क्योंकि फिल्म के सीक्वल का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था.
14 रील्स प्लस बैनर ने अब तक नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है. बोयापति श्रीनु की ओर से निर्देशित अखंडा 2 में बालकृष्ण के साथ संयुक्ता, हर्षाली मल्होत्रा और आधी पिनिसेट्टी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. इस बीच, फिल्म का पहला रिव्यू सोशल मीडिया पर सामने आया है. आइए बताते हैं, कैसी है यह अपकमिंग मूवी.
सोशल मीडिया पर सामने आया ‘अखंडा 2’ का पहला रिव्यू
Just watched #Akhanda2 🔥
— Ravi Chaudhary (@BURN4DESIRE1) December 4, 2025
Rating: ⭐⭐⭐⭐4.5 /5#Akhanda2 back the divine mass madness with even more scale, emotion, and intensity.#NandamuriBalakrishna once again ROARS as Aghora Akhanda — his presence, aura, and dialogue delivery are simply electrifying. Every scene feels… pic.twitter.com/yEqU8XswKO
एक X (ट्विटर) यूजर ने फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, “अखंडा 2 और भी बड़े स्तर, गहरी भावनाओं और जबरदस्त इंटेंसिटी के साथ दिव्य मास एंटरटेनमेंट को वापस लाती है. नंदामुरी बालकृष्ण फिर से अघोरा अखंडा के रूप में धमाकेदार मौजूदगी दर्ज कराते हैं. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और डायलॉग डिलीवरी शानदार है. हर सीन मास सिनेमा का उत्सव लगता है.”
यूजर ने आगे बोयापति श्रीनु की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने “हाई-वोल्टेज एक्शन, पौराणिक गहराई और आध्यात्मिक ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण” पेश किया है. इस बार फिल्म में ज्यादा इमोशनल लेयर्स और बेहतर पेसिंग शामिल है, जो इसे पहले पार्ट से अधिक प्रभावी बनाती है.
दूसरा हाफ: एक्शन और ड्रामा का धमाका
दूसरे हाफ के बारे में यूजर लिखता है, “यही वह हिस्सा है जहां फिल्म पूरी रफ्तार पकड़ती है. लगातार दमदार एक्शन, देवत्व से भरे एलिवेशन सीन्स, तीखे टकराव और थमन का जबरदस्त BGM—सबकुछ अपने चरम पर है. मास और पौराणिकता का मिश्रण इस बार और भी जोरदार है.”
यह भी पढ़ें- Dhurandhar को लेकर यामी गौतम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत सारी भावनाएं उमड़ रही हैं

