Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection Day 1: रवींद्र गौतम की फिल्म “अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी” सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. राजनितिक ड्रामा को बॉक्स ऑफिस पर “जॉली एलएलबी 3” और “निशानची” से कड़ी टक्कर मिल रही है. मूवी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है. आइये जानते हैं ओपनिंग डे पर इसके कितने करोड़ की कमाई की है.
ओपनिंग डे पर अजय ने की इतनी कमाई
sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक “अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी” ने भारत में 0.20 करोड़ की कमाई की. वहीं अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 ने ओपनिंग डे पर 12.50 करोड़ कमाए है.
अजय के बारे में
रवींद्र गौतम की ओर से निर्देशित, इस फिल्म का निर्माण रितु मेंगी ने किया है और सह-निर्माता श्रीकांत पगडाला हैं. इसमें अनंत जोशी मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही परेश रावल, दिनेश लाल यादव, पवन मल्होत्रा और गरिमा विक्रांत भी हैं. मूवी शांतनु गुप्ता की किताब “द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर” से प्रेरित है, जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है.
रवींद्र गौतम ने अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी पर बात की
रवींद्र गौतम ने हिंदुस्तान टाइम्स संग बात करते हुए फिल्म को लेकर बात की. उन्होंने कहा, “हमने ऋषिकेश और धर्मशाला के लाइव लोकेशन पर शूटिंग की है. अगर कॉल टाइम 7 बजे का होता और हम 6 बजे ही आ जाते थे और गंगा किनारे, भजन और आरती का आनंद लेते थे. इनसब से इतनी पॉजिटिविटी आई कि फिल्म अच्छे से बनी.”

