बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और तब्बू काफी पुराने दोस्त है. दोनों कई सालों से एक दूसरे को जानते हैं. अब स्टार्स जल्द ही फिल्म भोला में एक साथ नजर आएंगे. हाल ही में, एक इंटरव्यू में, अजय देवगन ने तब्बू के साथ अपने रिलेशन पर खुलकर बात की और खुलासा किया कि वे एक-दूसरे को किशोरावस्था से जानते हैं. फिल्मफेयर से बात करते हुए उन्होंने कहा, "सिर्फ विजयपथ से ही नहीं... मैं उन्हें तब से जानता हूं, जब हम 13-14 साल के थे."
अजय देवगन ने तब्बू संग अपने रिश्ते पर कही ये बात
तब्बू के साथ अपनी दोस्ती के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा, "हमारा समीकरण दोस्ती यारी और गाली-गलौज वाला है. हम चाहे कितने भी पॉपुलर हो जाए, लेकिन दोस्ती वहीं रहेगी, जो पहले थी''. बता दें कि अजय देवगन और तब्बू ने दृश्यम, विजयपथ, तक्षक, गोलमाल अगेन और अन्य जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है.
फिल्म इंडस्ट्री में कौन हैं अजय देवगन के दोस्त
एक दिन पहले, अजय ने अपने ट्विटर हैंडल पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा, जहां उनसे एक फैन ने पूछा, "सब मूवी तब्बू के साथ कर रहे हो... इसका कोई कारण?" इस पर उन्होंने जवाब दिया, "डेट्स मिल गए उनके." फिल्मफेयर के साथ साक्षात्कार के दौरान, अजय देवगन से मनोरंजन इंडस्ट्री में दोस्ती के बारे में भी पूछा गया. यहां उन्होंने कहा, "अक्षय, सलमान, शाहरुख, अभिषेक, सुनील शेट्टी, संजू सब मेरे दोस्त है.
इस दिन रिलीज होगी भोला
अजय ने कहा, भले ही हम व्यक्तिगत रूप से ज्यादा नहीं मिल सकते हैं, लेकिन हम अभी भी बात करते हैं. वास्तव में, हर कोई सिर्फ एक कॉल दूर है और जरूरत पड़ने पर हम एक-दूसरे का समर्थन करते हैं. इस बीच, अजय देवगन और तब्बू की भोला 30 मार्च को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.