8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Laapataa Ladies: ऑस्कर 2025 की रेस से ‘लापता लेडिज’ के बाहर होने पर आमिर खान की टीम ने किया रिएक्ट, कहा- हम निराश हैं…

Laapataa Ladies: आमिर खान की प्रोडक्शन टीम की ओर से लापता लेडीज के ऑस्कर 2025 से बहार होने जाने के बाद पहला रिएक्शन सामने आया है. साथ ही टीम ने शॉर्टलिस्ट हुई फिल्मों को बधाई भी दी है.

Laapataa Ladies: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को लेकर कुछ महीनों पहले खबर आई थी कि इस फिल्म को ऑस्कर 2025 बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया है, लेकिन फिल्म एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने आज लिस्ट जारी कर इस बात को साफ कर दिया है कि लापता लेडीज ऑस्कर 2025 की रेस से बहार हो गई है. अब इसपर आमिर खान की टीम का पहला रिएक्शन सामने आया है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

आमिर खान की टीम का ऑफिशियल स्टेटमेंट

आमिर खान की प्रोडक्शंस टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि “लापता लेडीज इस साल अकादमी पुरस्कारों की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई. हम निश्चित रूप से निराश हैं, लेकिन साथ ही हम इस यात्रा में मिले अभूतपूर्व समर्थन और विश्वास के लिए अत्यधिक आभारी भी हैं.आमिर खान प्रोडक्शंस, जियो स्टूडियोज और किंडलिंग प्रोडक्शंस की ओर से हम अकादमी के सदस्यों और एफएफआई जूरी का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमारी फिल्म पर विचार किया. यह सम्मान की बात है कि हमारी फिल्म को दुनियाभर की बेहतरीन फिल्मों के साथ इस प्रतिष्ठित प्रक्रिया में शामिल किया गया. हम उन सभी दर्शकों के दिल से धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हमारे फिल्म के प्रति अपना प्यार और समर्थन व्यक्त किया.”

एंटरटेनमेंट से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

शॉर्टलिस्ट हुई फिल्मों को दी बधाई

आमिर खान की टीम ने आगे शॉर्टलिस्ट हुई 15 फिल्मों को बधाई भी दी है. टीम ने कहा, “हम उन सभी शीर्ष 15 शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों की टीमों को बधाई देते हैं और उन्हें पुरस्कारों के अगले चरणों के लिए शुभकामनाएं देते हैं. हमारे लिए यह अंत नहीं बल्कि एक कदम आगे बढ़ने का अवसर है. हम और भी शक्तिशाली कहानियां लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उन्हें दुनियाभर में साझा करेंगे.”

Also Read: Oscars 2025 की रेस से बाहर हुई लापता लेडीज, इस हिंदी फिल्म ने मारी धांसू एंट्री, अभी जान लें नाम

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel