बॉलीवुड के एनर्जीफुल एक्टर वरुण धवन इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जुड़वा 2’ को लेकर बिजी हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुका है. फिल्म में डबल रोल निभानेवाले हैं जिसका लुक सामने आ चुका है. हाल ही में वरुण और उनके पिता डेविड धवन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें डेविड बेटे वरुण के सिर पर बोतल फोड़ते नजर आ रहे हैं. वरुण ने खुद यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. बता दें कि ‘जुड़वा 2’ का डायरेक्शन डेविड धवन ही कर रहे हैं.
वरुण धवन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘डायरेक्टर कहते हैं कि मैं बहुत शैतान एक्टर हूं लेकिन अच्छा भी हूं और फिर… वीडियो देखिए.’ वीडियो में वरुण के सिर पर बोतल फोड़ने के बावजूद वे खिलखिला कर मुस्कुरा रहे हैं. वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. दरअसल यह बोतल कांच की नहीं बल्कि फिल्मों की शूटिंग में इस्तेमाल होने वाली शुगर क्रिस्टल की बनी नकली बोतल है जो टूटने पर कांच की तरह ही बिखर जाती है.
#4MonthsToJudwaa2. The director says Iv been a naughty actor but a good actor and then… Watch the video. Just 4 months left. pic.twitter.com/w6lCOt8URu
— VarunDhawan (@Varun_dvn) May 29, 2017
‘जुड़वा 2’ में वरुण जैकलीन फर्नांडीज और तापसी पन्नू संग रोमांस करते नजर आयेंगे. जैकलीन तो वरुण के साथ फिल्म ‘ढिसूम’ में काम कर चुकी हैं लेकिन तापसी का वरुण के साथ यह पहला एक्सपीरियेंस होगा. तापसी इससे पहले महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘पिंक’ में नजर आई थी जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हुई थी.
Exclusive: जानें, क्यों गर्लफ्रेंड नताशा के बारे में बात नहीं करना चाहते वरुण धवन?
बता दें कि ‘जुड़वा 2’ डेविड धवन की वर्ष 1997 में आई फिल्म ‘जुड़वा’ की सीक्वल है, जिसमें सलमान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म में वे करिश्मा कपूर और रंभा संग रोमांस करते नजर आये थे. फिल्म में सलमान डबल रोल में नजर आये थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. वरुण इस फिल्म को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि वरुण पर्दे पर सलमान की तरह जादू बिखेर पाते हैं या नहीं ?