नयी दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री से एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर देगा. फिल्म ‘पाकीजा’ में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी जानीमानी अभिनेत्री गीता कपूर को उनका बेटा अस्पताल में भर्ती करवा कर फरार हो गया. 58 वर्षीया गीता कपूर का बेटा राजा कपूर को उनका बेटा राजा कपूर अस्पताल में अकेला छोड़कर भाग गया. इस घटना को सुनकर हर कोई हैरान है.
बताया जा रहा है कि पिछले महीने गीता कपूर की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उनके बेटे राजा कपूर ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. कहा जा रहा उनके बेटे को जब फीस जमा करने के लिए कहा गया तो वह एटीएम से पैसे निकालने गये और फिर वापस नहीं लौटे.
फिल्मों में बतौर अभिनेत्री काम कर चुकीं गीता कपूर पेशे से कोरियोग्राफर हैं. एक समय वे भारतीय सिनेमा का जाना-माना चेहरा थी. बीते जमाने की अदाकारा गीता कपूर ने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. गीता की चर्चित फिल्म ‘पाकीजा’ और ‘रजिया सुल्तान’ रही हैं. अस्पताल प्रशासन ने उनके बेटे से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे.
गीता कपूर अपने बेटे का इंतजार करती रहीं लेकिन वो लौट कर नहीं आया. उनका बिल भरने को कोई तैयार नहीं था. जब इसकी जानकारी फिल्ममेकर अशोक पंडित और रमेश तोरानी को मिली तो वे दोनों गीता की मदद करने के लिए आगे आये. उन्होंने गीता के इलाज में लगने वाले सारे बिल्स क्लीयर कराये जिसके बाद गीता कपूर को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.
अंग्रेजी वेबसाइट मिडे डे के अनुसार गीता की बेटी पूजा एयर होस्टेस है. डॉक्टर्स ने राजा और पूजा दोनों से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. गीता की तबीयत खराब है और उनके बच्चे खर्चा उठाने को तैयार नहीं हैं. अब गीता कपूर ने अपने बच्चों के खिलाफ लीगल एक्शन लेने का फैसला किया है.

