बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी है. सलमान की आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का ट्रेलर 25 मई यानी कल रिलीज होगा. इस बात की जानकारी खुद फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने दी है. साथ ही उन्होंने फिल्म का मेकिंग वीडियो भी शेयर किया है जो वाकई मजेदार है. बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट और 7 मिनट लंबा है जिसे ‘यू’ सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया है. वहीं सलमान भी अबू धाबी से मुंबई लौटे आए हैं ताकि वह ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मौजूद रहें.
Here's the teaser of the making of Tubelight https://t.co/4x8ey6XmP3
— SHIB ARMY ( Rabbit) (@ShibariumBull) May 23, 2017
सलमान इनदिनों अबू धाबी में फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग कर रहे हैं. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में हैं. ‘ट्यूबलाइट’ का एक गाना ‘रेडियो’ रिलीज किया जा चुका है जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. कुछ दिनों पहले ही ‘ट्यूबलाइट’ का टीजर रिलीज किया गया जिसे यूट्यूब पर 48 घंटे के अंदर कई लाख लोगों ने देखा था.
रिलीज से पहले ही सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ ने तोड़ा रिकॉर्ड, शाहरुख को दी पटखनी
टीजर में सलमान के छोटे भाई सोहेल खान की भी हल्की झलक नजर आई थी. साथ ही चाईनीज अभिनेत्री झू झू और वो प्यारा सा बच्चा भी नजर आ रहा है जिसकी तस्वीरें पिछले दिनों सलमान के साथ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. सलमान गले में जूता लटकाये, मासूमियत से सलामी देते हुए और बच्चों के साथ खेलते-नाचते नजर आ रहे थे
#TubelightTeaser: ‘बाहुबली’ की तेज आंधी में भी छा गया सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ का टीजर
सलमान खान और कबीर खान की जोड़ी तीसरी बार एकसाथ काम कर रही है. इससे पहले इस एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ आ चुकी है. फिल्म में सलमान के अलावा सोहेल खान और चाईनीज अभिनेत्री झू झू मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही है.