10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रीमा लागू के निधन पर सदमे में बॉलीवुड, पीएम मोदी ने ट्वीट कर शोक व्‍यक्‍त किया…

मुंबई: ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘कल हो न हो’ जैसी सफल बॉलीवुड फिल्मों में आधुनिक मां के किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री रीमा लागू का आज तडके यहां एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 59 वर्ष की थीं. रीमा को दिल का दौरा पड़ा. कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल […]

मुंबई: ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘कल हो न हो’ जैसी सफल बॉलीवुड फिल्मों में आधुनिक मां के किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री रीमा लागू का आज तडके यहां एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 59 वर्ष की थीं. रीमा को दिल का दौरा पड़ा. कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में उनका निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीमा लागू के निधन पर आज शोक व्यक्त किया. मोदी ने अपने संदेश में कहा, ‘रीमा लागू एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री थीं जिन्होंने फिल्म एवं टीवी जगत में अमिट छाप छोडी. मैं उनके निधन से दुखी हूं और गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.’

रीमा लागू के निधन से पूरा बॉलीवुड जगत सदमे में हैं. करण जौहर, प्रियंका चोपडा, रिषि कपूर, महेश भट्ट और बोमन ईरानी ने रीमा के अचानक हुए निधन पर शोक व्यक्त किया है. ‘नामकरण’ के निर्देशक महेश भट्ट ने कहा, ‘जब किसी दोस्त का निधन होता है तो व्यक्ति गहरे मौन में चला जाता है. मैं उस मुलाकात को नहीं भूल सकता जब हम आखिरी बार मिले थे. हमने एक दूसरे से ‘नामकरण’ के सेट पर जल्द की मुलाकात करने का वादा किया था.’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैं उनके अचानक निधन के समाचार से अब भी उबर नहीं पाया हूं.’ ‘कुछ कुछ होता है’ का निर्देशन करने वाले जौहर ने कहा, ‘‘यह वास्तव में दुखद समाचार है…. वह गरिमापूर्ण एवं असाधारण अभिनेत्री थीं… मुझे उनका निर्देशन करने का सौभाग्य मिला था…’

https://twitter.com/karanjohar/status/865062868860846080

प्रियंका ने कहा, ‘ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. रीमा लागू के निधन से कला एवं सिनेमा को बडा नुकसान हुआ है. आप स्क्रीन की हमारी पसंदीदा मां हैं और हमेशा रहेंगी. मैं उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.’ रीमा के साथ ‘प्रेम ग्रंथ’ एवं ‘हिना’ में काम करने वाले ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, ‘ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. मैंने उनके साथ कुछ फिल्मों में काम किया. रीमा लागू मेरी अच्छी दोस्त थीं.’

ईरानी ने पोस्ट किया, ‘हमारी अत्यंत प्रिय रीमा लागू नहीं रहीं. वह बहुत दयालु, मजाकिया और प्यारी थी. मैं उनके निधन से दुखी हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’ रितेश देशमुख ने कहा, ‘मैं सकते में और दुखी हूं. रीमा लागू जी की हमेशा याद आएगी. रंगमंच एवं सिनेमा में उनकी प्रतिष्ठित भूमिकाओं के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’

…जब रीमा लागू को लोग कहने लगे थे सलमान खान की मां!

रीमा ने 30 वर्ष की आयु में मंसूर खान की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में अभिनय किया जिसमें उन्होंने जूही चावला की मां कमला सिंह की मां के किरदार को पर्दे पर जिया. बेहतरीन अभिनेत्री रीमा जल्द ही ममतामयी मां का पर्याय बन गईं. उन्होंने पर्दे पर सलमान खान और शाहरख खान से लेकर गोविंदा तथा माधुरी दीक्षित तक हिंदी फिल्म उद्योग के कई शीर्ष अभिनेताओं एवं अभिनेत्रियों की मां का किरदार निभाया. नकी सर्वाधिक सफल फिल्मों में ‘हम आपके हैं कौन’ शामिल है जिसमें उन्होंने अनुपम खेर की पत्नी एवं माधुरी दीक्षित की मां की यादगार भूमिका निभाई.

अस्पताल के कार्यकारी निदेशक राम नारायण ने बताया कि रीमा को सीने में दर्द की शिकायत के बाद कल देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके परिवार में उनकी बेटी मरुनमयी हैं और वह भी रंगमंच एवं फिल्मों में अभिनय करती हैं तथा रंगमंच निर्देशक हैं. रीमा के दामाद विनय वैकुल ने कहा, ‘उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी, इसलिए हम उन्हें रात एक बजे अस्पताल लेकर गए. तडके सवा तीन बजे दिल का दौरा पडने से उनका निधन हो गया.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें