31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय कुमार की इस फिल्‍म का सीक्‍वल लिख रहे हैं ‘बाहुबली” रायटर विजयेन्द्र प्रसाद

मुंबई: एस एस राजामौली की फिल्‍म ‘बाहुबली 2’ बॉक्‍स ऑफिस पर तबाड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्‍म के सभी कलाकारों के साथ-साथ फिल्‍म से जुड़े तमाम लोगों की तारीफ हो रही है. वहीं फिल्‍म के लेखक केवी विजयेन्द्र प्रसाद ने ‘बाहुबली’ के दोनों हिस्‍सों की कहानी लिखी थी. फिलहाल विजयेन्द्र प्रसाद, कंगना रनौत की आगामी […]

मुंबई: एस एस राजामौली की फिल्‍म ‘बाहुबली 2’ बॉक्‍स ऑफिस पर तबाड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्‍म के सभी कलाकारों के साथ-साथ फिल्‍म से जुड़े तमाम लोगों की तारीफ हो रही है. वहीं फिल्‍म के लेखक केवी विजयेन्द्र प्रसाद ने ‘बाहुबली’ के दोनों हिस्‍सों की कहानी लिखी थी. फिलहाल विजयेन्द्र प्रसाद, कंगना रनौत की आगामी फिल्‍म ‘मणिकर्निका: द क्वीन ऑफ झांसी’ की पटकथा भी लिख रहे हैं जिसमें कंगना रानी लक्ष्‍मीबाई का किरदार निभा रही हैं. अब खबरें है कि वे अक्षय कुमार की एक हिट फिल्‍म के सीक्‍वल की कहानी लिखेंगे.

दरअसल जाने-माने लेखक केवी विजयेन्द्र प्रसाद अनिल कपूर की फिल्म ‘नायक: द रियल हीरो’ और अक्षय कुमार अभिनीत ‘राउडी राठौड’ के सीक्वेल पर काम कर रहे हैं. ‘नायक : द रियल हीरो’ में अनिल, रानी मुखर्जी, अमरीष पुरी, परेश रावल मुख्य भूमिका में थे. 2001 में आयी राजनीति पर आधारित फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया था. 2012 में आयी ‘राउडी राठौड’ फिल्म में अक्षय और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में थी. एक्शन पर आधारित फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा ने किया था.

अक्षय की फिल्‍म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ का नाम सुनकर ऐसा था पीएम मोदी का रियेक्‍शन…

विजयेन्द्र प्रसाद ने बताया, ‘मैं अनिल कपूर के ‘नायक’ और ‘राउडी राठौड’ का सीक्वल लिख रहा हूं. मैं अभी भी कहानियों पर काम कर रहा हूं. अभी कहानी और कलाकारों के ब्यौरों के बारे में जानकारी साझा करना जल्दीबाजी होगी. ये मेरे लिए पहला सीक्वल है ऐसे में मैं इससे आगे देख रहा हूं.’

उनके अनुसार उम्मीद है कि दोनों फिल्मों की अगले साल शूटिंग शुरु होगी. ‘बाहुबली’ के लेखकर का कहना है कि सीक्वल पर काम करना एक मुश्किल काम है. ‘राउडी राठौड़’ में अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्‍हा ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. फिल्‍म में अक्षय ने डबल रोल निभाया था. फिलहाल इस फिल्‍म में अक्षय होंगे या नहीं इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें