14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”बाहुबली” निर्देशक राजामौली ने प्रभास को लेकर किया ये दिलचस्‍प खुलासा

निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्‍म ‘बाहुबली 2’ बॉक्‍स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही हैं. फिल्‍म के रिलीज होने के बाद से ही चारों ओर इसकी धूम मची है. फिल्‍म में प्रभास, राणा दग्‍गूबाती, अनुष्‍का शेट्ट‍ी, तमन्‍ना भाटिया, राम्‍या कृष्‍णन और सत्‍यराज मुख्‍य भूमिका में थे. फिल्‍म में सभी कलाकारों के एक्टिंग की खूब […]

निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्‍म ‘बाहुबली 2’ बॉक्‍स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही हैं. फिल्‍म के रिलीज होने के बाद से ही चारों ओर इसकी धूम मची है. फिल्‍म में प्रभास, राणा दग्‍गूबाती, अनुष्‍का शेट्ट‍ी, तमन्‍ना भाटिया, राम्‍या कृष्‍णन और सत्‍यराज मुख्‍य भूमिका में थे. फिल्‍म में सभी कलाकारों के एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. प्रभास ने तो इस फिल्‍म के दोनों हिस्‍सों के लिए अपने पांच साल दे दिये और दूसरे किसी भी प्रोजेक्‍ट को हाथ नहीं लगाया. हाल ही में राजामौली ने फिल्‍म में बाहुबली का किरदार निभा रहे प्रभास के बारे में दिलचस्‍प खुलासा किया.

राजामौली ने कहा कि,’ ‘बाहुबली’ का केंद्रीय किरदार सिर्फ और सिर्फ दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रभास के लिए लिखा गया था. प्रभास और मैंने दस साल पहले एक फिल्‍म में साथ काम किया था और हम अच्‍छे दोस्‍त बन गये. हम दिनभर घंटों बातें करते रहते थे. हम सिर्फ ‘बाहुबली’ को लेकर ही नहीं, बल्कि फिल्‍म निर्माण के तमाम पहलुओं पर बात करते थे.’

बाहुबली 2′ की अपार सफलता के बाद प्रभास ने बढ़ाई फीस, अब एक फिल्‍म के लिए लेंगे इतने करोड़

उन्‍होंने आगे बताया,’ हम एकदूसरे को अच्‍छे से समझते हैं. वे जानते थे कि मेरी एक युद्ध संबंधी फिल्‍म बनाने की इच्‍छा है और वे इसके लिए तैयार थे.’ राजामौली ने कहा प्रभास ने पूरे तीन साल कोई और काम न लेकर खुद को सिर्फ ‘बाहुबली’ के लिए समर्पित रखा. वो इस फिल्‍म में कुछ ज्‍यादा ही घुस गये थे.

‘बाहुबली 2’ के रिलीज होने के बाद 48 घंटे तक सो नहीं पाये थे प्रभास, अब है ये ख्‍वाहिश…

राजामौली ने आगे कहा,’ जब मैंने प्रभास से डेढ़ साल की तारीखें मांगे तो वह हंस पड़े और उन्‍होंने कहा, आप इस फिल्‍म को इतने समय में नहीं बना पाओगे और उन्‍होंने खुद को लगभग साढ़े तीन साल फ्री रखा. लेकिन अंत में इस फिल्‍म को बनाते-बनाते 5 साल लग गये और प्रभास हमेशा इसके लिए खड़े रहे.’ राजामौली ने यह भी बताया कि प्रभास उनके साथ तब भी मौजूद थे जब बाकी किरदारों का लिखा जाना भी शुरू नहीं हुआ था.

क्‍या आप जानते हैं कंगना रनौत का ‘बाहुबली’ कनेक्‍शन

राजामौली कहते हैं हमने शिवगामी, अनुष्‍का और कटप्‍पा को लिखे गये किरदारों के आधार पर चुना लेकिन प्रभास के साथ ऐसा नहीं हैं यह किरदार उनके लिए ही लिखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें