मुंबई : आज की तारीख में बॉलीवुड के तीनों खान (सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान) के साथ काम करने का सपना अमूमन हर अभिनेत्री पाले रहती है. आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहीं अनुष्का शर्मा को यह मौका सहज ही मिल चुका है. वर्ष 2008 में फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाली अनुष्का ने अपनी अदाकारी की बदौलत खुद को साल दर साल साबित किया है.
1 मई 1988 को रिटायर्ड कर्नल अजय कुमार शर्मा और आशिमा शर्मा के घर जन्मी अनुष्का बेंगलुरु में पली-बढ़ी हैं. उन्होंने आर्मी स्कूल से अपनी पढ़ाई की है. बचपन में अनुष्का को टॉफी के रैपर इकट्ठा करने का बड़ा शौक था. वह सभी रैपर को जूतों के छोटे से डिब्बे में जमा किया करती थी. अनुष्का बचपन से ही मॉडलिंग करना चाहती थीऔर परिवार ने सपोर्ट किया. धीरे-धीरे मॉडलिंग के रास्ते उनकी एंट्री एक्टिंग में कब हो गयी, यह उन्हें भी पता नहीं चला.
पाया नाम और शोहरत
अनुष्का ने अपना फिल्मी सफर 2008 में आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के साथ शुरू किया था. इसके बाद आयी फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ के लिए भी उनके अभिनय को काफी सराहा गया. इन दोनों फिल्मों ने इन्हें फिल्मफेयर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड भी दिलाया. नौ साल की पारी के दौरान अनुष्का ने बॉलीवुड के कई दिग्गजों के साथ काम किया. बॉलीवुड के प्रतिष्ठित बैनर यशराज ग्रुप ने उन्हें शाहरुख खान के साथ लांच किया. इसके बाद अनुष्का ने ‘बदमाश कंपनी’ में शाहिद कपूर, ‘बैंड बाजा बारात’ में रनवीर सिंह, ‘पटियाला हाउस’ में अक्षय कुमार, ‘जब तक है जान’ में शाहरुख खान, ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ में पंकज कपूर, इमरान खान और ‘पीके’ में आमिर खान और ‘सुल्तान’ में सलमान खान के साथ लीड रोल में नजर आयीं.
लिंग समानता, पशु अधिकार की पैरोकार
महज कुछ सालों में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान कायम कर चुकी अनुष्का, लिंग समानता और जानवरों के अधिकारों के पैरोकार के रूप में भी जानी जाती हैं. उन्होंने अपने भाई करणेश शर्मा के साथ मिलकर क्लीन स्लेट फिल्म्स की स्थापना की है. करणेश मर्चेंट नेवी में काम करते हैं. यह कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि उन्होंने महज कुछ सालों में ही बॉलीवुड में अपनी एक अलग छवि कायम की है. कम समय में दादा साहब फाल्के पुरस्कार और फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम करा चुकीं अनुष्का कालेरंग की शौकीन हैं. उनके वार्डरोब में काले रंग की बहुत सारी ड्रेसेज हैं. अनुष्का लोगों का ध्यान आकर्षित करने की भी कोशिशें करती हैं और उन्होंने इस बात को खुद स्वीकार भी किया है.
विराट कनेक्शन…
पिछले कुछ समय से अनुष्का का नाम क्रिकेटर विराट कोहली के साथ जोड़ा जाता रहा है. हालांकि, इन दोनों ने आज तक खुलकर अपने रिश्ते के बारे में कभी चर्चा नहीं की, लेकिन आये दिन ये एक दूसरे का साथ देते नजर आते हैं. एक तरफ जहां खेल के मैदान में कोहली को सपोर्ट करने अनुष्का पहुंचती हैं, तो दूसरी तरफ अनुष्का की फिल्म का प्रमोशन कोहली अपने ट्विटर अकाउंट से करते हैं. टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाज कोहली और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस अनुष्का की जोड़ी काफी पसंद भी की जाती रही है. प्रशंसकों को उम्मीद है कि उनका यह रिश्ता जल्द ही मंजिल तक पहुंचेगा.