मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को हम सभी एक क्रिकेटर के तौर पर जानते हैं, लेकिन अब वे गायक भी बन गये हैं. सचिन ने सोनू निगम के साथ मिलकर एक गाना गाया है जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया. इस गाने के बोल हैं ‘क्रिकेट वाली बीट पे’. इस गाने में उन सभी दिग्गज किक्रेटरों के नाम शामिल हैं जिन्होंने सचिन संग वर्ल्डकप में हिस्सा लिया है. इस गाने में सचिन ने राहुल द्रविड़, कपिल देव, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, संजय मांजरेकर और महेंद्र सिंह धौनी का नाम लिया है.
दिलचस्प बात यह भी है कि सचिन ने अपने गाने में विनोद कांबली का भी नाम लिया है. किसी जमाने में दोनों एकदूसरे के बहुत अच्छे दोस्त थे लेकिन इनदिनों दोनों के अच्छे रिश्ते नहीं होने की बातें सामने आती रहती हैं. सचिन ने 1992, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 वर्ल्ड कप खेला है. सचिन और सोनू निगम के इस गाने की हल्की झलक झलक रविवार को संपन्न हुए रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ सीजन 9 में देखने को मिली थी.
https://www.youtube.com/watch?v=tVn6c8u6P1I
सचिन ने अपने गाने में ऐसे खिलाड़ी का भी जिक्र किया है जिन्हें अब शायद क्रिकेट की दुनियां में भूला दिया गया है. इस गाने में सचिन ने इंदौर के अमय खुरासिया भी शामिल हैं. अमय 1999 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में शामिल थे. हालांकि उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था. अमय ने भारत के लिए 12 वनडे मैचों में शिरकत की थी.
हाल ही में सचिन और सोनू निगम की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी. इस फोटो में सोनम निगम अपने हाथों में बल्ला और सचिन हाथों में माइक थामे नजर आये थे.