बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने कैटरीना कैफ के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. इससे पहले कि आप कुछ सोचें हम आपको बता दें कि यह तस्वीर उनकी अगली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का हिस्सा है. फिल्म में सलमान और कैटरीना एकसाथ नजर आनेवाले हैं. दोनों इस तस्वीर में बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं. हाल ही में फिल्म के सेट से कैटरीना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. यह फिल्म साल 2012 में आई फिल्म ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है. इस फिल्म में सलमान और कैटरीना की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था.
सलमान ने ट्वीट किया,’ हम फिर साथ आ रहे हैं ‘टाइगर जिंदा है’ में.’ फिल्म की शूटिंग फिलहाल ऑस्ट्रिया में चल रही है. कहा जा रहा है कि कैटरीना एक रोमांटिक गाने की शूटिंग कर चुकी है. कैटरीना बैक इंजरी से परेशान है जो उन्हें फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के सेट पर लगी थी. कहा जा रहा है कि इसी वजह से सलमान ने मेकर्स से रिक्वेस्ट की थी कि पहले फिल्म के एक्शन सीन शूट कर लिये जायें.
BACK TOGETHER , IN TIGER ZINDA HAI . pic.twitter.com/H8D0Gv8cTT
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 22, 2017
बताया जा रहा है कि सलमान इस फिल्म में भेडियों के साथ खतरनाक स्टंट करते नजर आयेंगे. दरअसल मेकर्स इस फिल्म को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड टच देना चाहते हैं. फिल्म में सलमान का एक अलग ही अवतार देखने को मिलेगा. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्देशन आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं.
भेडियों के साथ सलमान की लडाई वाला सीन आस्ट्रेलिया के बर्फीले जंगलों में फिल्माये जायेंगे. सूत्रों के अनुसार मेकर्स ने इस फिल्म में एक्शन सीन्स को कोरियोग्राफ करने के लिए डार्क नाइट के एक्शन डायरेक्टर टॉम स्रूथर्स को चुना है.