19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

”अनारकली ऑफ आरा” से नहीं हटा ये गाना, निर्देशक अविनाश ने जताई खुशी…

बॉलीवुड निर्देशक अविनाश दास इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘अनारकली ऑफ आरा’ को लेकर सुर्खियों में हैं. पत्रकारिता की दुनियां से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखनेवाले अविनाश की यह पहली फिल्‍म है. इस फिल्म के लेखक और निर्देशक अविनाश दास दरभंगा (बिहार) से हैं. अविनाश प्रभात खबर, देवघर के संपादक रह चुके हैं. अविनाश इस […]

बॉलीवुड निर्देशक अविनाश दास इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘अनारकली ऑफ आरा’ को लेकर सुर्खियों में हैं. पत्रकारिता की दुनियां से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखनेवाले अविनाश की यह पहली फिल्‍म है. इस फिल्म के लेखक और निर्देशक अविनाश दास दरभंगा (बिहार) से हैं. अविनाश प्रभात खबर, देवघर के संपादक रह चुके हैं. अविनाश इस फिल्‍म को लेकर काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं. फिल्म की पृष्ठभूमि में बिहार है.फिल्‍म में स्‍वरा भास्‍कर मुख्‍य भूमिका निभा रही हैं. फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया है.

कुछ दिनों पहले ही ऐसी खबरे थी कि सेंसर बोर्ड ने ‘अनारकली ऑफ आरा’ के निर्माताओं से मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अमरीश पुरी के नामों के उल्लेख वाले एक संवाद को हटाने सहित 11 कट लगाने को कहा है. निर्माता संदीप कौर ने बताया, ‘‘सेंसर बोर्ड ने एक बोल्ड सीन सहित 11 कट के लिए कहा है. उन्होंने एक संवाद में अमिताभ बच्चन और अमरीश पुरी के नाम का उल्लेख होने के चलते उसे भी हटाने को कहा है.’’

हाल ही में अविनाश दास ने फेसबुक पर फिल्‍म का एक गाना पोस्‍ट किया है जिसे लेकर उन्‍हें डर था कि सेंसर बोर्ड उस गाने पर सवाल उठायेगा. लेकिन वह गाना फिल्‍म में रह गया. उन्‍होंने लिखा,’ वैसे तो अनारकली से जुड़े सभी प्रश्नों के मान मेरे लिए बराबर हैं, लेकिन डॉ सागर का लिखा ये गीत मुझे ख़ास तौर पर पसंद है. रोहित जी ने जब इसकी धुन तैयार की थी – तो खुशी से बौरा गया था. मुझे गीत में मोहब्बत भी चाहिए थी, विरह भी चाहिए था, ताना भी चाहिए था – साथ ही आज के राजनीतिक हालात की बारीक सी परत भी चाहिए थी. वह सब कुछ डॉ सागर तीन अंतरों में ले आये.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ मुझे डर था कि सेंसर बोर्ड इस गीत पर सवाल उठाएगा और जैसा कि सेंसर बोर्ड के एक मेंबर ने बाद में मुझे बताया भी कि आपकी अनारकली के तीन गाने काटने पर बात चल रही थी – लेकिन दो मेंबर मज़बूती से फिल्म के पक्ष में खड़े हो गये. गीत रह गया और अब आपके सामने है. मेरी गुज़ारिश है कि इसे हवा की तरह अपने आसपास फैला दीजिए ताकि लोग यह जान सकें कि जो बात हमें सीधे तौर पर कहने के लिए डराया धमकाया जा रहा है- वो बात हम किसी न किसी बहाने कह ही देंगे. अविनाश दास ने इस गाने के बोल भी साझा किये हैं…

हमरा के कनफ्युजिया के गया

खिड़की से पटना दिखा के गया

हमरा त’ चौखट के भितरी जुलम है

सैयां घुमक्कड़ को धरती भी कम है

ए देख’ सूट बूट जुल्मी तैयार

मोरा पिया मतलब का यार

भीतर ही भीतर बदन सारा टूटे

सैयां मज़ा जाके दुबई में लूटे

हमरी जवानी न बिस्तर न खाट के

हमसे ही सारा कनेक्सन वो काट के

जोड़े हैं दुनिया से तार

मोरा पिया मतलब का यार

हमसे हट के चले उनसे सट के

उसका करेक्टर ये दिलवा में खटके

वादा निभाएंगे जुमला गिराय के

गोल गोल हमका जीलेबी खिलाय के

बड़ा बतिया करे रसदार

मोरा पिया मतलब का यार

‘अनारकली ऑफ आरा’ उन महिलाओं की कहानी है जो दूरस्थ एवं पिछड़े क्षेत्रों में नाच-गाकर अपना गुजर-बसर करती हैं. भीड़ के बीच नाच गाकर जीवनयापन करनेवाली इन महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं आम हैं, लेकिन इनमें से चंद महिलाएं इन ज्यादतियों के खिलाफ आवाज भी बुलंद करती हैं जिसकी कहानी इस फिल्‍म में दिखायी गयी है.

बता दें कि इस फिल्म में अभिनेत्री स्वरा भास्कर के अलावा पंकज त्रिपाठी और संजय मिश्रा भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 24 मार्च को प्रदर्शित होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel