14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, ”रंगून” की असफलता पर क्‍या बोलीं कंगना रनौत ?

नयी दिल्ली: अभिनेत्री कंगना रनौत की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘रंगून’ हालांकि उम्मीद पर खरी नहीं उतरी लेकिन उनका कहना है कि वह असफलता से नहीं डरतीं और आगे बढने में यकीन रखती हैं. ‘क्वीन’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ जैसी फिल्मों से फिल्म जगत में अपनी उपस्थिति मजबूत करने वाली 29 वर्षीया अभिनेत्री ने बताया […]

नयी दिल्ली: अभिनेत्री कंगना रनौत की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘रंगून’ हालांकि उम्मीद पर खरी नहीं उतरी लेकिन उनका कहना है कि वह असफलता से नहीं डरतीं और आगे बढने में यकीन रखती हैं.

‘क्वीन’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ जैसी फिल्मों से फिल्म जगत में अपनी उपस्थिति मजबूत करने वाली 29 वर्षीया अभिनेत्री ने बताया कि उनका लक्ष्य अपने कौशल में लगातार सुधार करना है.

कंगना ने बताया, ‘मैं असफलता से नहीं डरती. मैं लगातार कोशिश करती हूं और आगे बढती हूं. अगर आप आगे नहीं बढते हैं तो आप असफल हो जाते हैं. जो कोई आगे बढने का तरीका सीख लेता है उसे हमेशा सफलता मिलती है. यही कारण है कि मैं प्रयास करती हूं. मैं जानती हूं कि यह संभव नहीं है कि मैं जब कभी भी कुछ करुं उसमें हमेशा सफल होउं. लेकिन यह सब ठीक है.’

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री ने कहा कि वह अपने खराब दौर से उबरने के लिए किसी व्यक्ति पर निर्भर नहीं रहतीं. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अपने भीतर से ताकत मिलती है. मैं इस बात पर निर्भर नहीं रहती कि कोई आए और मुझे बताए कि ‘तुम यह कर सकती हो, तुम वो कर सकती हो.’

उन्‍होंने आगे कहा कि,’ लोग दूसरों पर निर्भर रहते हैं लेकिन सौभाग्य से मैं अंदर से काफी मजबूत हूं और यही वास्तव में मुझे राह दिखाता है. मैं अपने भीतर की आवाज से निर्णय लेती हूं.’ कंगना इस समय फिल्म जगत की पसंदीदा अभिनेत्री हैं लेकिन अभिनेत्री को लोगों से ज्यादा मिलना जुलना पसंद नहीं है.

बता दें कि ‘रंगून’ में कंगना के अलावा शाहिद कपूर और सैफ अली खान भी मुख्‍य भूमिका में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें