लॉस एंजिलिस: अभिनेत्री प्रियंका चोपडा ने अपने माता-पिता की शादी की सालगिरह के मौके पर यादों को साझा किया और पिता को भावुकता के साथ याद किया. प्रियंका के पिता डॉक्टर अशोक चोपडा का कैंसर की वजह से जून, 2010 में निधन हो गया था. वह 62 साल के थे.
इंस्टाग्राम पर प्रियंका ने अपने माता-पिता को शादी की सलाहगिरह की मुबारकबाद दी. उन्होंने लिखा, ‘मा और डैड आपको सालगिरह की बधाई. पिता की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती, लेकिन उनकी यादें हमेशा हमारे साथ हैं.’
वह अपने पिता के बहुत करीब थीं और उन्होंने अपनी कलाई पर ‘डैडीज गर्ल’ का टैटू बनवा रखा है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी अभिनय का लोहा मनवाने वाली अभिनेत्री अपनी फैमिली के बेहद करीब हैं और उन्हें अपनी ताकत बताती हैं.
प्रियंका की आगामी हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ इसी साल मई में रिलीज होनेवाली है. फिल्म में प्रियंका निगेटिव किरदार में नजर आयेंगी. फिल्म में ड्वेन जॉनसन लीड रोल प्ले कर रहे हैं. इसके अलावा प्रियंका अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रही है.