मुंबई: प्रियंका चोपड़ा निर्मित मराठी फिल्म ‘वेंटिलेटर’ को 15वें पुणे अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (पीआईएफएफ) में सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार मिला है. प्रियंका के प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबेल पिक्चर्स ने इस फिल्म का निर्माण किया है. ‘वेंटिलेटर’ पिछले वर्ष नवंबर में रिलीज हुई थी.
फिल्म के निर्देशक राजेश मापुस्कर ने ही फिल्म की पटकथा भी लिखी है. उन्होंने एक बयान जारी करके कहा, ‘पुणे अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपना पहला पुरस्कार पा कर मैं अभिभूत हूं और वह भी पटकथा के लिए.’
उन्होंने आगे कहा,’ मैं इस बात से प्रसन्न हूं कि अंतरराष्ट्रीय ज्यूरी ने हमारी पटकथा को सराहा और उसे सम्मान दिया. यह पूरी टीम के लिए गर्व का क्षण है.’ निर्माता एवं प्रियंका की मां मधु चोपडा ने भी यह पुरस्कार मिलने पर प्रसन्नता जताई है.
उन्होंने कहा,‘ यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि फिल्म का विषय मेरे दिल के काफी करीब है और यह कुछ ऐसा था जिस पर हम सब- प्रियंका और राजेश को पूरी तरह से विश्वास था.’ यह फिल्म न्यूयॉर्क फिल्म महोत्सव के लिए भी चुनी गई है.