15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानें, भंसाली पर हुए हमले को लेकर क्‍या बोलीं ”मस्‍तानी” दीपिका पादुकोण

मुंबई: फिल्‍ममेकर संजय लीला भंसाली पर उनकी आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ की शूटिंग के दौरान जयपुर में हुए हमले की बॉलीवुड कड़ी निंदा कर रहा है. इसी बीच अब अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की प्रतिक्रिया सामने आई है. उनका कहना है कि वे इस घटना को लेकर सदमे में हैं. ‘पद्मावती’ में लीड रोल निभा रही दीपिका […]

मुंबई: फिल्‍ममेकर संजय लीला भंसाली पर उनकी आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ की शूटिंग के दौरान जयपुर में हुए हमले की बॉलीवुड कड़ी निंदा कर रहा है. इसी बीच अब अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की प्रतिक्रिया सामने आई है. उनका कहना है कि वे इस घटना को लेकर सदमे में हैं.

‘पद्मावती’ में लीड रोल निभा रही दीपिका ने इस मामले में अपना गुस्‍सा व्‍यक्‍त करते हुए लिखा,’ सदमे की स्थिति में हूं. कल की घटना से बेहद दुखी और निराश हूं #Padmavati’. उन्‍होंने आगे यह भी कहा कि फिल्‍म में ऐतिहासिक तथ्‍यों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.

https://twitter.com/deepikapadukone/status/825283718289948672

उन्‍होंने आगे कहा,’ यह फिल्‍म पर्दे पर पद्मावती की एक साहसी और शक्तिशाली कहानी को दर्शाएगी. पद्मावती के किरदार के रूप में मैं आपको आश्वासन दे सकती हूं कि फिल्‍म में इतिहास के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी. .#Padmavati’.

https://twitter.com/deepikapadukone/status/825283777022795776

उन्‍होंने आगे लिखा,’ हम बस दुनिया के साथ शुद्ध रूप में एक साहसी और शक्तिशाली महिला की कहानी साझा करने का एक प्रयास कर रहे हैं.’

https://twitter.com/deepikapadukone/status/825283905817366530

दरअसल भंसाली जयपुर के जयगढ किले में ‘पद्मावती’ की शूटिंग कर रहे हैं. इसी दौरान राजपूत करणी सेना के कई लोग जयगढ किले में घुस आये. उन्‍होंने सेट पर तोड़-फोड़ की और क्रू सदस्‍यों के साथ तो अ‍भद्रता तो की ही, बल्कि भंसाली को थप्‍पड़ भी जड़ दिया.

बता दें कि फिल्‍म में दीपिका पद्मावती का किरदार निभा रही हैं. वहीं शाहिद कपूर पद्मावती के पति राजा रतन सिंह और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं. भंसाली पर हुए हमले के दौरान ये तीनों ही स्‍टार वहां मौजूद नहीं थे.

दीपिका ने भंसाली के साथ ‘रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्‍तानी’ जैसी फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं. कहा जा रहा है कि अब भंसाली जयपुर में शूटिंग नहीं करेंगे. उनकी यूनिट ने पैकअप कर लिया है. कहा तो यह भी जा रहा है भंसाली मुंबई में ही सेट बनाकर शूटिंग करेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel