15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानें, ‘पद्मावती” के सेट पर हुई मारपीट को लेकर बॉलीवुड ने क्‍या कहा ?

मुंबई: सोनम कपूर, विशाल ददलानी, दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता अरविंद स्वामी और अशोक पंडित सहित कई लोगों ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली पर ‘पद्मावती’ फिल्म की शूटिंग के दौरान एक राजपूत संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा हमले की निंदा की है. कार्यकर्ताओं के एक समूह ने भंसाली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म […]

मुंबई: सोनम कपूर, विशाल ददलानी, दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता अरविंद स्वामी और अशोक पंडित सहित कई लोगों ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली पर ‘पद्मावती’ फिल्म की शूटिंग के दौरान एक राजपूत संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा हमले की निंदा की है.

कार्यकर्ताओं के एक समूह ने भंसाली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के सेट जयगढ किला, जयपुर में तोड़फोड़ की और उन पर हमला भी किया. सोनम ने ट्वीट किया, ‘पद्मावती के सेट पर जो कुछ हुआ वह भयावह और जघन्य है. क्या यही दुनिया है.’

ददलानी ने लिखा, ‘हमारे सर्वाधिक सम्मानित फिल्म निर्माताओं में एक संजय लीला भंसाली को सेट पर हमला किया गया. आशा करता हूं कि फिल्म उद्योग इसके खिलाफ एकजुट होगा.’

फिल्‍ममेकर करण जौहर ने लिखा,’ संजय लीला भंसाली के साथ जो हुआ, यह ख्याल मुझे छोड़ नहीं रहा. ये हमारा भविष्य नहीं हो सकता. मैं संजय की भावनाओं को समझता हूं और उनके साथ खड़ा हूं.’

https://twitter.com/karanjohar/status/825013203100856320
https://twitter.com/karanjohar/status/825013603828772866

उन्होंने कहा कि यदि उनके पास कोई मुद्दा था तो ऐतराज जताने के कानूनी तरीके हैं. शारीरिक हमला एक आपराधिक हरकत है जो धमकाने के लिए किया जाता है.

स्वामी ने लिखा, ‘यदि अपराध का जवाब सजा से नहीं दिया जाता है तो अराजकता का पलडा भारी हो जाएगा. स्वतंत्रता के संरक्षण के लिए फौरन कानून व्यवस्था की जरुरत है.’

पंडित ने ट्वीट किया, ‘मैं संजय लीला भंसाली की फिल्म पदमावती के सेट पर हमले की निंदा करता हूं.’ अदाकारा हुमा कुरैशी ने लिखा कि वह इस हमले से स्तब्ध हैं. यह गुंडागर्दी अवश्य रुकनी चाहिए.

https://twitter.com/ashokepandit/status/824976397722464256

वरिष्ठ अदाकारा सिमी ग्रेवाल ने ट्वीट किया, ‘शर्मनाक…यहां क्या हो रहा है.’ इस फिल्म के इस साल नवंबर में रिलीज होने का कार्यक्रम है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel